11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: मुंबई कमाने गया गोमो का एक मजदूर का गुजरात के वलसाड में मिला शव, असमंजस में परिजन

धनबाद के हरिहरपुर निवासी दिनेश दास कमाने मुंबई गया, लेकिन उसका शव गुजरात के वलसाड के समीप एक रेल ट्रैक पर मिला. परिजन इस बात को लेकर असमंजस में हैं आखिरकार मुंबई से गुजरात कैसे गया. इधर, दिनेश के घरवालों की माली स्थिति ऐसी नहीं है कि गुजरात से शव ला सके. इसलिए पैसों की जुगाड़ में लगे हैं.

Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत तोचांची प्रखंड के हरिहरपुर निवासी शंकर दास के पुत्र दिनेश दास (41 वर्ष) का शव गुजरात के वलसाड में रेल पटरी से पुलिस ने बरामद किया है. रेल पुलिस के अनुसार, दिनेश दास के किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात सामने आ रही है. वहीं, परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. दिनेश के घरवालों की माली हालत ऐसी नहीं है कि वो गुजरात जा सके. इसलिए परिजन लोगों से पैसे मांगकर जाने की जुगत में हैं.

क्या है मामला

हरिहरपुर निवासी दिनेश दास मजदूरी करने के लिए गत पांच नवंबर को गोमो से मुंबई गया था. वह सात नवंबर को मुंबई पहुंचा. उसके परिचित लोगों ने किसी कंपनी में दिनेश को काम पर रखवा दिया था. वह एक दिन काम करने के बाद दूसरे दिन अपने परिचित लोगों को बिना जानकारी दिये कमरे से निकल गया. वह अपने घर वालों से मोबाइल पर संपर्क में था. अचानक उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिलने लगा. गुरुवार की रात गुजरात के वलसाड रेल थाना से उसके घर पर कॉल कर मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद से उसके घर में मातम पसरा हुआ है.

गुजरात के वलसाड स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला शव

वलसाड रेल पुलिस ने प्रभात खबर को बताया कि गुरुवार की शाम वलसाड स्टेशन से महज कुछ दूरी पर दिनेश दास का शव बरामद हुआ है. उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. मोबाइल चार्ज करने के बाद उसके घर वाले को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रख दिया गया है. रेल पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर मौत होने का मामला प्रतीत हो रहा है.

Also Read: Prabhat Khabar Special: गरीबों की मददगार है ‘नेकी की दीवार’, जानें गरीबों को कैसे मिलता लाभ

कमाऊ पुत्र की मौत से परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

दिनेश की दो बेटी और एक बेटा है. घर का वो एकमात्र कमाऊ सदस्य था जो मजदूरी का काम करने के लिए मुंबई गया था. वह गुजरात कैसे पहुंचा? यह किसी को समझ नहीं आ रहा है. उसके निधन से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. पिता शंकर दास चरवाहा का काम करते हैं. घर की माली हालत काफी खराब है. गोमो से गुजरात के वलसाड जाने के लिए घरवाले पैसे के जुगाड़ में लगे हैं.

रिपोर्ट : बेंक्टेश शर्मा, गोमो, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें