24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में युवक ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा, मंझले भाई और भाभी को किया घायल, हुआ फरार

राजमहल/उधवा : साहिबगंज जिला अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों अंधविश्वास में एक 58 वर्षीया महिला की हुई हत्या का मामला लोगों के जेहन से अभी उतरा भी नहीं था कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे बजे पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के सत्तार टोला में जमीन विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने आये मंझले भाई और भाभी पर भी धारदार हथियार से उसने कई वार किये. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजमहल/उधवा : साहिबगंज जिला अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों अंधविश्वास में एक 58 वर्षीया महिला की हुई हत्या का मामला लोगों के जेहन से अभी उतरा भी नहीं था कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे बजे पूर्वी उधवा दियारा पंचायत के सत्तार टोला में जमीन विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने आये मंझले भाई और भाभी पर भी धारदार हथियार से उसने कई वार किये. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Jharkhand JAC 12th result 2020 : कुछ ही दिनों में आयेगा झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन विवाद की इस घटना में अख्तर शेख (38 वर्ष) की मौत हो गई जबकि मुख्तार शेख(40 वर्ष) और सनवारा बीबी(35 वर्षीया) गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. घायल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंसूर शेख (32) और अख्तर शेख के बीच जमीन विवाद को लेकर रात करीब 9:00 बजे झड़प शुरू हो गई. इसी क्रम में मामला इस हद तक जा पहुंचा कि मंसूर ने हंसुए से अख्तर की गर्दन पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3362, अब तक 23 मरीजों की मौत

इस दौरान इसे बचाने गये मंझले भाई और भाभी पर भी उसने कई वार किये. जिसमें दोनों जख्मी हो गये. मुख्तार का एक हाथ कटकर अलग हो गया है. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए दोनों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में घटना घटित हुई है. आरोपी मौके से फरार है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें