झारखंड : राजमहल-मानिकचक के बीच गंगा नदी में कूदी एक विवाहिता, जांच में जुटी पुलिस
राजमहल-मानिकचक के बीच चलने वाली फेरी सेवा पानी जहाज में यात्रा कर रही एक महिला ने गंगा नदी में कूद गयी. बताया गया कि महिला अपने पति से मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ रही थी. इसी बीच गुस्से में महिला नदी में कूद गयी. इधर, घटना के बाद पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी है.
Jharkhand News: राजमहल-मानिकचक के बीच चलने वाली फेरी सेवा जहाज से रविवार को एक विवाहिता ने गंगा के तेज बहाव में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया गया कि पानी जहाज से यात्रा कर रही महिला अपने पति से मोबाइल पर किसी बात को लेकर झगड़ रही थी. इस बीच बार-बार नदी में कूदने की धमकी भी दे रही थी. इसके कुछ देर बाद सही में महिला गंगा नदी में कूद गयी. महिला के नदी में कूदने पर काफी देर तक उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन महिला नहीं मिली. महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन की छह माह पहले ही लव मैरिज हुई थी. इस शादी से सभी खुश थे, लेकिन पता नहीं क्या बात हुई कि बहन गंगा नदी में कूद गयी. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, राजमहल थाना क्षेत्र के हाजी बादल टोला निवासी नूर जमाल की 21 वर्ष पत्नी फुलेरा बीवी ने मानिकचक से एलसीटी में चढ़कर राजमहल आने के क्रम में गंगा में छलांग लगा दी. जिससे जहाज पर हंगामा मच गया. छलांग लगाने के बाद जहाज के कर्मचारियों द्वारा बचाव के लिए टायर को रस्सी से बांधकर गंगा नदी में फेंका गया. लेकिन, गंगा में तेज बहाव रहने के कारण महिला जहाज से बहुत दूर चली गई थी.
पुलिस ने एक महिला और युवक से की पूछताछ
इस दौरान जहाज को पीछे घुमाकर महिला की तलाश में खोजबीन होनी लगी. इसकी जानकारी राजमहल थाना पुलिस को दिया गया. पुलिस ने फुलेरा बीवी की मोबाइल एक महिला के पास से बरामद किया. इसके बाद उस महिला को थाना में लाकर पूछताछ करने लगाी. पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन और एसआई मोबिन अंसारी ने फैंसी खातून और उसके भाई बारिक सेख से पूछताछ किया.
मृतक के भाई ने शिकायत दर्ज करायी
फैंसी खातून ने पुलिस को बताया कि उनलोगों को इस महिला के बारे में कुछ पता नहीं है. महिला बाथरूम जाने के बहाने मोबाइल रखने को कहा और कुछ मिनट बाद वह महिला गंगा नदी में कूद गयी. घटना की सूचना मिलते ही महिला की भाई मकसूद शेख थाना पहुंच कर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
खोजबीन में भी नहीं मिली महिला
पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा कि उसकी बहन फुलेरा बीवी रविवार की सुबह घर से खाला कि घर मालदा जिला अंतर्गत थाना रतवा गांव भूतनी जाने के लिए कहकर निकली थी. छह दिन पहले वह आयी थी. महिला की पति पुणे में छह महीने से काम कर रहा है. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि घटना पश्चिमी बंगाल की मानिकचक की है. हालांकि, घाट प्रबंधक द्वारा एक एलसीटी और दो नाव खोजबीन में लगाया गया है. अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुआ.
महिला अपने पति से मोबाइल पर कर रही थी झगड़ा
इस संदर्भ में पानी जहाज से यात्रा कर रहे मानिकचक के मो जमाल शेख ने कहा कि महिला अपने पति से मोबाइल पर आधे घंटे से झगड़ा कर रही थी. इस दौरान मोबाइल पर अपने पति से गंगा नदी में कूदकर जान देने की बात कह रही है और उसके कुछ दरे बाद महिला ने सही में गंगा नदी में कूद गयी.
Also Read: झारखंड : मानसून की बेरुखी से संताल परगना के किसान भी परेशान, अब तक मात्र 5.2% ही हो सकी धान की रोपनी
छह माह पहले लव मैरिज की दी महिला
इधर, महिला की भाई मकसूद शेख ने बताया कि माता-पिता की मृत्यु के बाद बहन की देखरेख खुद कर रहा था. बहन ने अपनी मर्जी से छह महिना पहले लव मैरिज की थी. इस शादी से हमलोग खुश थे. लेकिन, पति-पत्नी के बीच किस बात पर बहस हुई और क्यों गंगा नदी में कूदी, यह समझ से परे है.