सरायकेला, प्रताप मिश्रा : सरायकेला सदर अस्पताल के दूसरे तल्ले से एक मरीज ने कूदकर जान दे दी. बताया गया कि 30 जनवरी, 2023 को मरीज को कमजोरी एवं अन्य बीमारी होने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, गुरुवार की सुबह उसने सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान गम्हरिया के श्रीरामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय महावीर मार्डी के रूप में हुई है. इधर, थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या है मामला
घटना के संबंध में मृतक महावीर मार्डी की बेटी बाहा हेंब्रम ने बताया कि पिता को शराब की लत थी. इस कारण शरीर में कमजोरी आने के कारण 30 जनवरी को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे अस्पताल के दूसरे तल्ले में बेड नंबर 14 में भर्ती किया गया था. बुधवार रात को चिकित्सक राउंड में जांच में आये. उनसके बातचीत की. इसके बाद पिता खाना खाकर सो गये. इस दौरान अटेंडर के रूप में मैं मौजूद थी. पिता को सोते देख मुझे भी नींद आ गयी. गुरुवार की सुबह जब चिकित्सक फिर राउंड में पहुंचे, तो पिता को बेड पर नहीं पाया. खोजबीन करने पर देखा कि अस्पाताल के पीछे बालकनी के नीचे गिरे पड़े हैं. घटना की सूचना अस्पताल के कर्मियों को दिया गया. इसके बाद इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
सीएस ने घटनास्थल का लिया जायजा
हादसे की जानकारी मिलते ही सरायकेला सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सीएस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बालकनी से कूदने के बारे में जानकारी हासिल किया. सीएस ने बालकनी में अविलंब गेट लगाने एवं हर दिन रात में गेट में ताला लगाने का निर्देश दिया, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो. सीएस ने कहा कि आपातस्थिति के कारण बालकनी को खुला रखा जाता है. उसे बंद नहीं किया जा सकता है. इसलिए वहां पर गेट लगाया जाएगा और ताला लगाया जाएगा, ताकि कोई रात के अंधेरे में बालकनी तक पहुंच नहीं सके. वहीं, कहा कि मृतक शराब का आदी था. इस कारण शरीर कमजोर हो गया था जिसके कारण उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उसे डिस्चार्ज करना था, लेकिन उससे पहले उसने कूदकर अपनी जान दे दिया.