बंगाल में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 208 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,667 हुई
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 208 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के पार हो गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 208 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 3,667 लोग संक्रमित हो चुके हैं, 200 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक दिन राज्य में 58 लोग स्वस्थ हुए हैं.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 208 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के पार हो गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 208 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 3,667 लोग संक्रमित हो चुके हैं, 200 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक दिन राज्य में 58 लोग स्वस्थ हुए हैं.
Also Read: चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने फिर रोका, पैदल ही निकले दौरे पर
इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,339 हो गयी है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 2056 हो गयी है. जहां एक ओर राज्य में कोरोना पीड़ित मरीजों की बढ़ रही है. वहीं कोविड अस्पतालों में 80 फीसदी बेड खाली बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
एक दिन में रिकॉर्ड 9,216 नमूनों की जांच
राज्य में पिछले एक 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,216 नमूनें जांचे गये हैं. शुक्रवार को 9,002 नमूने जांचे गये थे. इन्हें लेकर अब तक 1,38,824 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं 16,265 संदिग्ध क्वारेंटाइन में हैं, जबकि एक लाख दो हजार 349 संदिग्ध होम क्वारेंटाइन में है.
80 फीसदी से अधिक बेड खाली
राज्य में कोरोना से संक्रमित रोगियों की चिकित्सका के लिए 69 कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किये गये हैं. इनमें 16 सरकारी व 53 गैर सरकारी अस्पताल हैं. इन कोविड हॉस्पिटलों में कोरोना रोगियों की चिकित्सा के लिए 8,785 बेड हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार उक्त कोविड हॉस्पिटलों में लगभग 80 फीसदी बेड खाली हैं. मात्र 16.78 फीसदी बेड पर संक्रमित रोगियों की चिकित्सा चल रही है. ज्ञात हो कि राज्य भर के कोविड हॉस्पिटलों में 920 आईसीयू बेड और 392 वेंटिलेशन बेड की व्यवस्था है.
महानगर में 1667 लोग संक्रमित
कोलकाता से कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. महानगर में अब तक 1,667 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एक दिन में 52 लोग संक्रमित हुए है, जबकि 44 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर कोलकाता में 652 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में दो लोगों को की मौत हुई है. ध्यान रहे कि राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई हैं. इनमें से दो मामले कोलकाता से हैं. कोलकाता में अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 लोगों को मौत को-मोरबिडिटी के कारण हुई. यानी कोलकाता में अब तक 80 लोगों की मौत हुई है. महानगर में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 835 हो गयी है.
हावड़ा व हुगली जिला भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. हावड़ा में अब तक 799 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 48 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 224 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें पांच लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है. हुगली जिले में अब तक 213 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिले में अब तक 117 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है.