पौष पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत 5 योग का संयोग, गुरु पुष्य नक्षत्र में भूलकर भी न खरीदें ये चीजें

Guru Pushya Yog 2024: हर मास में अमावस्या के बाद पूर्णिमा आती है. पूर्णिमा के अगले दिन से नए माह की शुरुआत हो जाती है. ऐसे ही पौष माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है,

By Radheshyam Kushwaha | January 19, 2024 2:18 PM

Guru Pushya Yog 2024: जनवरी महीने की 25 तारीख काफी खास है, क्योंकि इस दिन पौष पूर्णिमा होने के साथ-साथ कई अद्भुत योग का संयोग बन रहे हैं. ऐसे योग कई सालों के बाद एक साथ बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग के साथ-साथ गुरु पुष्य योग भी बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है, इस दिन कुछ चीजें लेकर आने से कभी भी व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

25 जनवरी को पौष पूर्णिमा

हर मास में अमावस्या के बाद पूर्णिमा आती है. पूर्णिमा के अगले दिन से नए माह की शुरुआत हो जाती है. ऐसे ही पौष माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है, इस दिन गंगा स्नान के साथ दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

25 जनवरी को बन रहे हैं ये अद्भुत योग

पौष मास की पूर्णिमा तिथि 25 जनवरी को है. पौष पूर्णिमा के साथ सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि, प्रीति योग के साथ गुरु पुष्य योग बन रहा है. पौष पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा, इसके साथ ही रवि योग सुबह 07 बजकर 13 मिनट से 08 बजकर 16 मिनट तक है. गुरु पुष्य और अमृत सिद्धि योग सुबह 8 बजकर 16 मिनट से 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट तक है.

गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदें ये चीजें

25 जनवरी को गुरु पुष्य योग के समय चने की दाल खरीदकर ला सकते हैं, क्योंकि यह गुरु से संबंधित होती है. गुरु पुष्य योग में चने की दाल खरीदने पर कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है, जिससे मां लक्ष्मी भी अति प्रसन्न रहती हैं.

Also Read: पौष पुर्णिमा कब है, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
पूजा संबंधी चीजें

25 जनवरी को आप पूजा-पाठ से संबंधित चीजें जैसे सिंदूर, अक्षत, धार्मिक पुस्तके, देवी-देवता की तस्वीर आदि खरीदकर ला सकते हैं. अगर आप इस अद्भुत योग में कोई भी चीज खरीद नहीं पा रहे हैं, तो मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ श्री सूक्त का पाठ करें. ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

गुरु पुष्य नक्षत्र में भूलकर भी न खरीदें ये चीजें

  • गुरु पुष्य नक्षत्र में सुई या कोई धारदार वस्तुएं नहीं खरीदें.

  • गुरु पुष्य नक्षत्र में नक्षत्र में पुरानी या सेकंड हेंड वस्तुएं नहीं खरीदना चाहिए.

  • गुरु पुष्य नक्षत्र में काले कपड़े नहीं खरीदना चाहिए.

  • गुरु पुष्य नक्षत्र में कोई चमड़े की वस्तु नहीं खरीदना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version