Prayagraj News: कार ड्राइविंग सीख रही युवती ने महिला सफाईकर्मी को कुचला, मौत
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल सफाईकर्मी महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत महिला के तीन बेटे और दो बेटी बताई जा रही है.
Prayagraj News: संगम नगरी यमुनापार के नैनी इलाके में शुक्रवार सुबह कार चलाना सीख रही एक युवती ने सड़क पर झाड़ू लगा रही सफाईकर्मी महिला को कुचल दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सड़क पर झाड़ू लगाने के दौरान हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, नैनी के त्रिवेणी नगर निवासी मुन्नी देवी (60) पत्नी स्व. अमृतलाल नगर निगम में संविदा पर सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थी. शुक्रवार सुबह वह मेवालाल की बगिया तिराहे से थाने की ओर जाने वाली सड़क पर झाड़ू लगा रही थी. झाड़ू लगाने के दौरान थक कर वह सड़क पर ही बैठ गई. इसी दौरान कार ड्राइविंग सीख रही एक युवती ने महिला को कुचलकर तेजी से आगे निकल गई. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल सफाईकर्मी महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत महिला के तीन बेटे और दो बेटी बताई जा रही है.
Also Read: Prayagraj News: शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, जांच के बाद किया निलंबन
सफाईकर्मियों ने नैनी थाने का किया घेराव
सड़क दुर्घटना में सफाईकर्मी महिला की मौत से नाराज साथी सफाईकर्मियों ने नैनी थाने का घेराव करते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. पुलिस ने किसी तरह पुलिस ने कर्मचारियों को समझाकर शांत कराने के बाद शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के संबंध में नैनी इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना स्थल के आपपास जो भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज खंगाली जा रही है. महिला चालक को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
रिपोर्ट – एस के इलाहाबादी