Photos : ‘आबार एशो मांं’ गंगा घाटों पर कड़ी सुरक्षा में मां दुर्गा काे दी गई विदाई
दुर्गापूजा की समाप्ति के बाद अब मां दुर्गा की प्रतिमाओं का गंगा घाटों पर विसर्जन भी शुरु हो गया है. गंगा घाटों पर आने वाले लोग 'आबार एशो मांं' के स्लोगन के साथ मां दुर्गा की नम आंखों से विदाई करते हुए नजर आये.
आबार एशो मां.. के जयकारे के साथ मां दुर्गा को विदाई दी गई. कोलकाता नगर निगम सूत्रों के मुताबिक मंगलवार से शुरू हुआ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का दौर अगले शुक्रवार तक जारी रहेगा.
नगर निगम, कोलकाता पुलिस और श्यामा प्रसाद मुखोपाध्याय पोर्ट अथॉरिटी ने संयुक्त रूप से सोमवार रात से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. खिदिरपुर के दहीघाट, बाबूघाट, अहिरीटोला घाट, कुम्हारटोली, बजकदमतला घाट पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.
पिछले कुछ सालों के आंकड़े कहते हैं कि सबसे ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन इन्हीं घाटों पर होता आ रहा है.
कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम बाबूघाट की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. नगर निगम सूत्रों के मुताबिक प्रतिमा के ढांचे को गंगा घाटों से उठाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है.
विसर्जन के इन चार दिनों के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए गंगा के हर घाट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इसके अलावा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी कड़े कदम उठाये जा रहे है. घाटों पर आने वाले लोग नम आंखों से मां दुर्गा काे विदाई देते हुए नजर आये.