14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर जैन ने तारा सुतारिया संग सगाई की प्लानिंग को लेकर कही ये बात!

Aadar Jain on his relationship with Tara Sutaria says We are in a happy space bud : एक्ट्रेस तारा सुतारिया और आदर जैन बीटाउन के नये लवबर्ड्स हैं. तारा और आदर दोनों पहली बार साल 2019 में दीवाली के मौके पर मिले थे और तब से वो एक साथ नजर आ रहे हैं और दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड‍़ा हैं. हाल ही में वो एक रोमांटिक वेकेशन के लिए मालदीव रवाना हुए थे.

एक्ट्रेस तारा सुतारिया और आदर जैन बीटाउन के नये लवबर्ड्स हैं. तारा और आदर दोनों पहली बार साल 2019 में दीवाली के मौके पर मिले थे और तब से वो एक साथ नजर आ रहे हैं और दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड‍़ा हैं. हाल ही में वो एक रोमांटिक वेकेशन के लिए मालदीव रवाना हुए थे. हालांकि उन्होंने एक साथ तसवीरें शेयर नहीं की. हालांकि उनकी तस्वीरों के बीच समानता ने इस वेकेशन का राज खोला. अक्सर दोनों की शादी और सगाई की अटकलें आती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बात की.

आदर जैन अपने पर्सनल लाईफ को पसर्नल ही रखना पसंद करते हैं. वो खुद को मीडिया की चकाचौंध से अलग रखते हैं. लोग वाकिफ है कि वो बेहद खुशमिजाज शख्स हैं. ईटाइम्स से खास बातचीत में जब आदर जैन से तारा संग सगाई की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, केवल एक चीज जो मैं अपने और तारा के बारे में कहूंगा, वह यह है कि हम अभी बहुत खुश हैं.”

इससे पहले, तारा सुतारिया संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए आदर ने कहा था कि उनके अनुसार, यह एक व्यक्ति की निजी पसंद होती है कि वो अपने किसी भी रिश्ते को सार्वजनिक रखना चाहता है निजी रखना चाहता है.

Also Read: Khatron Ke Khiladi में पहले भी नजर आ चुकी हैं अनुष्का सेन, खुद किया खुलासा

उन्होंने कहा, “हर कोई अलग है, इसलिए आप वह नहीं कर सकते जो दूसरे लोग करते हैं. अपनी निजी पसंद है. अगर वे कुछ छुपाना चाहते हैं, तो उनके अपने व्यक्तिगत कारण हैं. अगर वे किसी ऐसी चीज के बारे में बात करना चाहते हैं जो उनकी अपनी पसंद है, लेकिन इस बात का कोई दबाव नहीं है कि कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं, तो आपको भी वो करना होगा.

आदर जैन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमेज़न प्राइम के हैलो चार्ली में देखा गया था, जबकि तारा सुतारिया को अगली बार हीरोपंती 2 है इसके अलावा उन्हें एक विलेन रिटर्न्स और तड़प में देखा जाएगा. गौरतलब है कि, तारा सुतारिया ने 2019 में टीन ड्रामा स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें