Aadhaar-PAN Linking: आधार कार्ड से पैन को कराए लिंक, अंतिम मौका 30 जून तक…
Aadhaar-PAN Linking: अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. बहुत सी ऐसी सेवाएं हैं, जिनका उपयोग करने के लिए आपको यह करना होगा. जानिये, कैसे करे अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक.
Kanpur : अगर आप भी अपने पैन कार्ड को रद्द होने से बचाना चाहते है तो जल्द ही पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से जुड़वा लें. वही आपने भी अगर अपने आधार कार्ड से पैन को लिंक नही करवाया तो जल्दी करवा लें. आधार से पैन को लिंक कराने का अंतिम मौका है. 30 जून तक आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक किए जाएंगे. आधार कार्ड से पैन को लिंक कराने के क्या फायदे है और इसे कैसे लिंक करवाये ये सब हम आपको यहां बता रहे हैं.
रद्द हो सकता पैन कार्ड
अगर 30 जून तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया जायेगा. उन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जायेगा. लेकिन, ऐसा आपके साथ न हो इसके लिए हम आपको इस खबर में विस्तार से बतायेंगे कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे ऑनलाइन लिंक करें.
आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें
हम आपको बता दें कि, आप सभी के अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा. जिसमे आपको कोई समस्या न हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की जानकारी बताते है. ताकि,आप सुविधापूर्वक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें. अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं.
समय से न लिंक कराने पर देनी होगी लेट फीस
आयकर विभाग के अनुसार 1 जुलाई 2022 तक पैन को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया निशुल्क थी. इसके बाद 30 जून 2022 तक लिंक करने का मौका पैन यूजर्स को दिया गया लेकिन फीस 500 रुपये के तय कर दी गई. अब 30 जून 2023 तक पैन को लिंक करने की समयसीमा बढ़ाई गई है और इसके लिए पैन यूजर्स को 1,000 रुपए बतौर लेट फीस का भुगतान करना होगा.
यह है तरीका
आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर आना होगा. होम पेज पर आने के बाद आपको Quick Links का सेक्शन मिलेगा. इसी सेक्शन मे आपको Link Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा.
अब यहां पर आपको अपने पैन कार्ड नंबर व आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपका पैन कार्ड, आपके आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा. उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.