Loading election data...

Aadhaar Card Update: पुराना आधार सरकारी योजनाओं से कर सकता है वंचित, तुरंत कराएं अपडेट, जानें पूरी डिटेल

आधार कार्ड बनाते समय कभी-कभी कोई गलती हो जाती है. जैसे नाम, जन्मतिथि या अन्य किसी में. इसमें सुधार कर अपडेट कर सकते हैं.आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है, या नहीं. इसकी सभी जानकारी कर सकते हैं. आधार कार्ड अपडेट न होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ छीन भी सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2023 11:33 AM

Aadhaar Card Update : हर इंसान के लिए आधार कार्ड काफी जरूरी है. सरकार ने आधार को अनिवार्य किया है. क्योंकि यह हमारे लिए आईडी कार्ड (पहचान पत्र) का काम करता है. इसके साथ ही आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र,और जन्म तिथि के लिए भी प्रयोग किया जाता है. मगर आधार कार्ड को 10 वर्ष में अपडेट करना अनिवार्य किया गया है. बरेली में क्षेत्रीय सचिव नीरज पांडे ने पत्र जारी कर 10 वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने की प्रक्रिया में काफी बदलाव किया गया है. बायोमेट्रिक अपडेशन भी जरूरी है. शिक्षण संस्थाओं में भी आधार कार्ड अपडेट के निर्देश दिए गए हैं.

अपडेट न कराने पर हो जाएगा निरस्त

आधार कार्ड अपडेट न करने की स्थिति में निरस्त भी हो सकता है.इसलिए आधार को जरूर अपडेट करा लें.आधार कार्ड बनाते समय कभी-कभी कोई गलती हो जाती है.जैसे नाम,जन्मतिथि या अन्य किसी में.इसमें सुधार कर अपडेट कर सकते हैं.आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है, या नहीं. इसकी सभी जानकारी कर सकते हैं.

छीन सकता है योजनाओं का लाभ

आधार कार्ड अपडेट न होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ छीन भी सकता है. इसलिए इसको अपडेट करा लें.आधार अपडेट करने के लिए कैंप में भी जा सकते हैं.इसके साथ ही वेबसाइट पर भी आधार अपडेट कर सकते हैं.आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो हर जगह काम आता है, जैसे स्कूल,नौकरी,बैंक या अन्य सरकारी काम सभी में काम आता है. इसलिए इसमें सभी जानकारी सही होना जरुरी है. क्योंकि गलत जानकारी से आपको लाभ नहीं मिलेगा.

Also Read: PM Kisan Yojana 2023: कब तक आएगी पीएम किसान निधि योजना की 14वीं किस्त, जानिए लेटेस्ट अपडेट
ऐसे कर सकते हैं अपडेट

क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि आधार कार्ड अपडेट हुआ, या नहीं इसका कोई भी पता कर सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना होगा. इस होम पेज में आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे. इसमें आपको Update Aadhaar के अंतर्गत Check Aadhaar Update Status के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा. यहां आपको एनरोलमेंट आईडी या SRN Number डालकर कैप्चा डालना होगा. कैप्चा कोड डालने के बाद नीचे दिए Submit के बटन को सेलेक्ट कर दें. इससे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आधार कार्ड की पूरी जानकारी खुल जाएगी. इसमें आप देख सकते हैं कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ, या नहीं. इससे सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही आसानी से ऑनलाइन आधार अपडेट का स्टेटस भी देख सकते हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version