20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Paperless e-KYC : आधार नंबर के बिना कराएं केवाईसी, बड़ा आसान है तरीका

KYC का मतलब नो योर कस्टमर (Know Your Customer) होता है. इसमें हमारी जन्म की तारीख, पता व कई जरूरी जानकारियां होती हैं. कई जगह इसे वेरिफाई करने के लिए हमसे आधार संख्या मांगी जाती है, जिसमें रिस्क होता है लेकिन अब यूआईडीएआई के मुताबिक ई-केवाईसी की प्रक्रिया बिना आधार नंबर के ही पूरा कर सकते हैं.

Aadhaar Paperless e-KYC : आधार नंबर (Aadhaar Number) के जरिये फ्रॉड होने के मामले इन दिनों काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में यह एहतियातन जरूरी है कि आपके आधार नंबर की जानकारी कम से कम लोगों को हो. पहले जहां ई-केवाईसी करते समय आधार नंबर आदि जरूरी डीटेल्स आपको देनी पड़ती थी, लेकिन अब आप बिना आधार नंबर दिये ई-केवाईसी करा सकते हैं.

सुरक्षा को लेकर खतरा

आधार कार्ड आधारित ई-केवाईसी (Aadhaar Card eKYC) एक जरूरी प्रक्रिया होती है. इसे पूरा करने के लिए हमें आधार संख्या देनी होती है. इसमें सुरक्षा को लेकर खतरा होता है. हालांकि हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप कुछ ही मिनटों में पेपरलेस ई-केवाईसी पूरा कर पाएंगे. ऐसे में हम आपको यहां एक आसान प्रॉसेस बताने जा रहे हैं.

Also Read: Aadhaar Update : 10 साल पुराना आधार कार्ड हो जाएगा बंद? यहां जानें पूरी बात

आधार नंबर के बिना ई-केवाईसी कैसे करा सकते हैं ?

केवाईसी एक्सएमएल फाइल जिप फॉर्मैट के जरिये आप बिना आधार नंबर दिये आसानी से केवाईसी करा सकते हैं. यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक्सएमएल फाइल में केवाईसी डीटेल्स को मशीन आसानी से पढ़ सकती है और इसे यूआईडीएआई की ओर से साइन किया गया होता है. ऐसे में आप आसानी से इसे किसी एजेंसी को केवाईसी कराने के लिए दे सकते हैं.

आधार पेपरलेस ई-केवाईसी कैसे कर सकते हैं जेनरेट ?

आपको सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है

इसके बाद आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिये लॉग इन करना है

इतना करने पर आधार का डैशबोर्ड खुल जाएगा

यहां ऑफलाइन ई-केवाईसी के बटन पर क्लिक करें

अब आपको आधार पेपरलेस ई-केवाईसी के लिए एक शेयर कोड दर्ज करना है

इस कोड का इस्तेमाल भविष्य में इस फाइल को ओपन करने के लिए किया जाएगा

अब डाउनलोड पर क्लिक करने पर जिप फाइल डाउनलोड हो जाएगी

इसका पासवर्ड आपका शेयर कोड होगा, जो वेबसाइट खोलते समय आपने दर्ज किया होगा.

Also Read: Aadhaar New Rule : फिंगरप्रिंट न हो, तो आंखों के स्कैन के जरिये भी बन जाएगा आधार

आधार पेपरलेस ई-केवाईसी के फायदे क्या हैं ?

आधार पेपरलेस ई-केवाईसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि केवाईसी कराते समय आधार नंबर सामने नहीं आता है

इसमें डेमोग्राफिक और फोटो डेटा शेयर करने की सुविधा वैकल्पिक होती है

इससे फिजिकल कॉपी डाउनलोड करके केवाईसी करानी की समस्या समाप्त हो जाती है

किसी गलत व्यक्ति के हाथ में आधार नंबर लगने का खतरा नहीं रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें