9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदि महोत्सव : नई दिल्ली में झारखंड के कलाकारों ने किया शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित आदि महोत्सव में झारखंड के कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. पूर्वी सिंहभूम के पोटका के दशरथ सरदार के नेतृत्व में कलाकारों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. वहीं, भूमिज युवतियां पारंपरिक परिधान में दिखी.

Jharkhand News: भारत सरकार के जनजातीय मामले विभाग की ओर से नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित आदि महोत्सव में झारखंड से पहुंची भूमिज नृत्य दलों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसकी सराहना सभी कर रहे हैं. आंग मेस्काल आहला क्लव रोलाघुटू-तिरिंग (पोटका, पूर्वी सिंहभूम) के भूमिज टीम जानेमाने संगीतकार दशरथ सरदार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया.

झारखंड के कलाकारों का शानदार प्रदर्शन

टीम में जानेमाने संगीतकार दशरथ सरदार (पालीडीह) के अलावा रोलाघुटू मिताली सरदार, संतला सरदार, सागरी सरदार एवं सोनमनी सरदार, तिरिलडीह के कमला सरदार एवं कलावती सरदार तथा बालीडीह के गोबरधन सिंह एवं तालेश्वर सिंह शामिल हैं. इन कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल मोह लिया. मालूम हो कि 11 दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. इस दौरान केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे. यहां देश भर के एक हजार से अधिक कलाकारों ने भाग लिया.

Also Read: प्रदूषण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में सरायकेला के इस गांव के ग्रामीण, नदी-नाले व तालाब भी प्रदूषित

एक से एक पारंपरिक परिधान में दिखी भूमिज युवतियां

आदि महोत्सव नई दिल्ली के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची भूमिज युवतियां एक से एक पारंपरिक परिधान मे दिखी. वह भूमिज समाज के विद दिरी साड़ी पहनकर विभिन्न मुद्राओं में लोगों का ध्यान आदर्शित करने का प्रयास किया. टीम द्वारा सोशल मीडिया में फोटो शेयर किया गया है, जिसकी तारीफ जमकर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें