Aaj Ka Panchang: ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी प्रातः 05 बजकर 41 मिनट के उपरांत सप्तमी तिथि और शाम 05 बजकर 04 मिनट के उपरांत अष्टमी तिथि हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 1 जून के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
-
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी प्रातः 05 बजकर 41 मिनट के उपरांत सप्तमी तिथि और शाम 05 बजकर 04 मिनट के उपरांत अष्टमी तिथि हो जाएगी
-
श्री शुभ संवत -2078, शाके-1943 हिजरी सन-1442-43
-
सूर्योदय-05:16
-
सूर्यास्त-06:44
-
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- धनिष्ठा उपरांत शतभिषा, ऐन्द्र-योग, व-करण, सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-वृष, चंद्रमा- मकर,मंगल-मिथुन, गुरु-कुंभ, शुक्र-मिथुन, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक
-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग
-
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
-
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर
-
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ
-
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक अमृत
-
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल
-
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ
-
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग
-
बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लें.आराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।
-
राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।
-
दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर
-
।।अथ राशि फलम्।।
Posted by: Radheshyam Kushwaha