19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Panchang, 27 April 2021: चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती पर जानें आज का पंचांग व सभी शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में

Aaj Ka Panchang : चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन 09 बजकर 31 मिनट के उपरांत प्रतिपदा तिथि हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 27 अप्रैल के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...

Aaj Ka Panchang : चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन 09 बजकर 31 मिनट के उपरांत प्रतिपदा तिथि हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 27 अप्रैल के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

27 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार

  • चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन 09 बजकर 31 मिनट के उपरांत प्रतिपदा

  • श्री शुभ संवत -2078, शाके -1943, हिजरीसन -1442-43

  • सूर्योदय -05:34

  • सूर्यास्त -06:26

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र -स्वाती उपरांत विशाखा सिद्धि- योग, बव -करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य -मेष, चन्द्रमा -तुला, मंगल -मिथुन, बुध -मेष, गुरु -कुम्भ, शुक्र -मेष, शनि -मकर, राहु -वृष, केतु -वृश्चिक

चौघड़िया

  • सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग

  • सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

  • सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर

  • सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ

  • दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत

  • दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल

  • दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

  • शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग

उपाय

  • बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लेंआराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।

  • राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।

  • दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर

  • ।।अथ राशि फलम्।।

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें