आज का पंचांग 7 मई 2021, कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले जानें एकादशी का पंचांग, शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

Aaj Ka Panchang : वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी दिन 05 बजकर 22 मिनट के उपरांत द्वादशी तिथि हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 7 मई के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 5:04 AM

Aaj Ka Panchang : वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी दिन 05 बजकर 22 मिनट के उपरांत द्वादशी तिथि हो जाएगी. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 7 मई के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

07 मई 2021 दिन शुक्रवार

  • वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी दिन 05 बजकर 22 मिनट के उपरांत द्वादशी

  • श्री शुभ संवत -2078, शाके -1943, हिजरीसन -1442-43

  • सूर्योदय -05:28

  • सूर्यास्त -06:32

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार – पूर्वाभाद्रपद उपरांत उत्तराभाद्रपद, वैधृति- योग, बा -करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य -मेष, चन्द्रमा -कुम्भ, मंगल -मिथुन, बुध -वृष, गुरु -कुम्भ, शुक्र -वृष, शनि -मकर, राहु -वृष, केतु -वृश्चिक

चौघड़िया

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

  • शामः 04:30 से 06:00 तक चर

उपाय

  • नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

  • आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

  • खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

  • राहु काल:10:30 से 12:00 बजे तक.

  • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

  • चौघड़िया

  • ।।अथ राशि फलम्।।

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version