12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj ka Panchang 21 दिसंबर 2023: आज है मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष नवमी उपरांत दशमी तिथि, जानें शुभ-अशुभ समय

Aaj ka Panchang 21 December 2023: हिन्दू पंचांग का विशेष महत्व है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले यहां देखें 21 दिसंबर दिन गुरुवार का पंचांग

Aaj ka Panchang 21 December 2023: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हिन्दू पंचांग का बहुत ही महत्व है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइए जानते हैं आज 21 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार का पंचांग (Thursday Panchang) क्या कहता है.

21 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार

  • मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष नवमी दिन -11:29 उपरांत दशमी

  • श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,

  • हिजरी सन-1444-45

  • सूर्योदय-06:31

  • सूर्यास्त-05:04

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- रेवती उपरांत अश्विनी,योग – वरीयान ,करण-कौ ,

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- धनु , चंद्रमा-मीन , मंगल-वृश्चिक , बुध- धनु , गुरु-मेष ,शुक्र-तुला ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया गुरुवार

  • प्रातः:06:00 से 07:30 शुभ

  • प्रात:07:30 से 09:00 तक रोग

  • प्रातः 09.00 से 10.30 तक उद्वेग

  • प्रातः10:30 से 12:00 तक चर

  • दोपहर: 12:00 से 1:30 तक लाभ

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 तक अमृत

  • शामः 03:00 से 04:30 तक काल

  • शामः 04:30 से 06:00 तक शुभ

Also Read: All Purnima Tithi List: साल 2024 में जनवरी से दिसंबर तक कब-कब है पूर्णिमा तिथि, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त
उपाय

  • तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें ।

  • आराधनाः ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें।

  • खरीदारी करने का समय:

  • शामः 03:00 से 04:30 तक

  • राहुकाल: दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक

  • दिशाशूल-अग्नेय एवं दक्षिण

  • ।।अथ राशि फलम्।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें