23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal,16 मार्च 2022: वृष, सिंह, मीन समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 16 मार्च 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

आज तारीख है 16 मार्च 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपको अपने पार्टनर पर अटूट विश्वास दिखाना होगा. कुछ बातें होंगी जो मन को खट्टा करेंगी लेकिन यदि आपने विश्वास बनाए रखा तो यही बाते सब गलतफहमी दूर कर देंगी.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. थकान महसूस होगी. रोजगार में वृद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. कष्टों में वृद्धि के योग हैं. कुछ नए कार्य की संभावना सिद्ध होगी. कष्टों में निवृत्ति नहीं होगी.

लकी नंबर –1

लकी कलर –गुलाबी

Also Read: आज का मेष राशिफल 16 मार्च: कुछ घरेलू दिक्कतों का बुरा असर घर की शांति और परिवार की सेहत पर हो सकता है

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

किसी अपने के साथ कुछ गलतफहमियां पनपेगी जो कि गंभीर रूप ले सकती हैं. यदि समय रहते स्थितियां नही संभाली तो बात कोर्ट-कचहरी तक भी पहुंच सकती हैं.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ होगा. रोग घेरेंगे. चिंताएं बढ़ेंगी. शत्रु शांत होंगे. अपमान, कष्ट, कलह से बचना होगा.

लकी नंबर –4

लकी कलर –भूरा

Also Read: आज का वृष राशिफल 16 मार्च: आज आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन बहुत सोच-समझ कर चलना होगा. कई ऐसी स्थितियां आएँगी जब आपके निर्णय निर्णायक होंगे. ऐसे में एक भी गलत निर्णय आपको आगे के लिए दुविधा में डाल सकता हैं.कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. हानि, भय, कष्ट का वातावरण बनेगा. कुछ लाभ के आसार दिखेंगे.

लकी नंबर-2

लकी कलर –ग्रे

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 16 मार्च: जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, आपसी रिश्तों में सुधार आयेगा

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

दोस्तों में से किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं तथा आपको उसकी सहायता करनी होगी. परिवार के लोगों से सहयोग मिलेगा तथा आप भी उनसे प्रसन्न दिखाई देंगे.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. व्यवसाय ठीक चलेगा. जल्दबाजी न करें. कष्ट होंगे. खर्च बढ़ेंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. धनागम के अवसर बनेंगे.

लकी नंबर-5

लकी कलर –महरून

Also Read: आज का कर्क राशिफल 16 मार्च: अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

नौकरी में बदलाव का सोच रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए शुभ होगा. इसलिए आज कुछ अच्छी कंपनी में आवेदन करना बेहतर रहेगा. भविष्य को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. बकाया वसूली होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद न करें. नेत्र पीड़ा की संभावना. कुछ लाभ. यात्रा के योग टलेंगे. विरोधी सक्रिय होंगे. ज्ञानीजनों से मुलाकात होगी.

लकी नंबर –3

लकी कलर-आसमानी

Also Read: आज का सिंह राशिफल 16 मार्च: आज आपका कोई नजदीकी मित्र आपसे मिलने आ सकता है

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता हैं. पुरानी यादें ताजा होंगी और आप उसको लेकर भावुक रवैया भी अपना सकते हैं. सभी परिवार वाले आपको लेकर सकारात्मक रुख रखेंगे.दौड़-धूप अधिक होगी. बुरी सूचना मिल सकती है. विवाद न करें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. धनलाभ के अवसर होंगे. अकारण भय व्याप्त होगा. शत्रु शांत होंगे. वाहन देखकर चलाएं.

लकी नंबर-9

लकी कलर-संतरी

Also Read: आज का कन्या राशिफल 16 मार्च: काम की भाग-दौड़ में परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे, यात्रा करना टालें

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा चारों ओर सकारात्मक माहौल बना रहेगा. किसी बात की आशंका मन में तो रहेगी लेकिन कुछ लोगों के साथ के कारण वह दूर हो जाएगी.चिंता तथा तनाव रहेंगे. फालतू खर्च होगा. कुसंगति से बचें. चोट व रोग से बचें. विवाद न करें. आवश्यकताएं बढ़ेंगी. आर्थिक तंगी हो सकती है. कर्ज से बचें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.

लकी नंबर-7

लकी कलर-हरा

Also Read: आज का तुला राशिफल 16 मार्च: प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

जिन्हें नौकरी की तलाश हैं वे अपनी नौकरी के लिए चिंता में रह सकते हैं. आज का दिन चिंता और आशंका से भरा हुआ होगा. इसके लिए आप अपने मित्रों से भी बातचीत करेंगे.राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बढ़ेगी. हानि-लाभ का वातावरण बनेगा. पराक्रम बढ़ेगा. विजय मिलेगी, गर्व न करें.

लकी नंबर -8

लकी कलर-श्वेत

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 16 मार्च: स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

दिन में ही किसी अपने के द्वारा कोई ऐसा समाचार मिलेगा जो मन को आनंदित कर देगा. ऐसे में उत्तेजित होने से बचें क्योंकि आवेश में आकर कुछ ऐसा कह सकते हैं जो किसी को बुरा भी लग सकता है.भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. शत्रु शांत होंगे. कष्ट-भय की संभावना, अस्वस्थता, आलस्य का अनुभव करेंगे. धनागम होगा. शरीर शिथिल होगा.

लकी नंबर-1

लकी कलर -स्लेटी

Also Read: आज का धनु राशिफल 16 मार्च: अत्यधिक खर्च पर अंकुश लगाएं, झगड़े-विवाद से दूर रहें

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

रिलेशन में रह रहे लोगों के जीवन में कोई समस्या आ सकती हैं तथा किसी तीसरे के द्वारा उसमे दरार डालने का प्रयास किया जाएगा. दोनों के बीच गलतफहमी बढ़ सकती हैं जो आगे के लिए सही नही रहेंगी.कार्यप्रणाली में सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. यात्रा के योग बनेंगे. लाभ होगा. राज्य से परेशानी हो सकती है.

लकी नंबर-6

लकी कलर-केसरी

Also Read: आज का मकर राशिफल 16 मार्च: आपके कार्यों की तारीफ होगी, ऑफिस में आपका सम्मान बढेगा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

ऑफिस का कोई काम अटक सकता हैं तथा इसको लेकर आपको अपने बॉस से भी डांट पड़ सकती हैं. ऐसे में आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा बात संभलने की बजाए और बिगड़ जाएगी.मेहनत‍ का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. घर-बाहर पूछ-परख बनी रहेगी. मातृपक्ष से परेशानी होगी. दुर्घटना की संभावना. धन मिलने की परिस्‍थिति निर्मित होगी.

लकी नंबर –4

लकी कलर –नीला

Also Read: आज का कुम्भ राशिफल 16 मार्च: बिजनेसमैन को आज नए अनुभव मिलने की सम्भावना है

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

रिश्तेदारों का घर में आना हो सकता हैं तथा ज्यादातर समय उनकी आवभगत में ही गुजरेगा. निवेश किये हुए पैसों से लाभ मिलेगा तथा तरक्की देखने को मिलेगी.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. शुभ समाचार की आशा बंधेगी. शत्रु षड्यंत्र रचेंगे. सावधान रहने की आवश्यकता है.

लकी नंबर-8

लकी कलर –पीला

Also Read: आज का मीन राशिफल 16 मार्च: स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें, स्वास्थ्य में सुधार होगा

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें