Aaj Ka Rashifal, 18 अगस्त 2022: मेष, तुला समेत इन राशियों के बदलेंगे सितारे, जानें आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal, 18 अगस्त 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
![Aaj Ka Rashifal, 18 अगस्त 2022: मेष, तुला समेत इन राशियों के बदलेंगे सितारे, जानें आज का राशिफल 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/fe03a827-a723-434a-9e55-3a29993e60a8/1_mesh.jpg)
मेष
आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे और किसी के साथ लड़ाई-झगड़े में पड़ने से बचे अन्यथा स्थिति गंभीर रूप ले सकती हैं जिसके परिणाम अच्छे नही होंगे.
वृष
नौकरी में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा लेकिन उसके अनुसार परिणाम नही मिलेगा जिससे निराशा हाथ लगेगी. घर में संतुलन स्थापित रहेगा.
मिथुन
कोई काम जो इतने दिनों से अटका हुआ पड़ा हैं या हो नही पा रहा हैं उसका आज के दिन हल मिल जाएगा या वह समाप्त हो जाएगा. मन शांत रहेगा.
कर्क
नौकरी में बदलाव का मन बनेगा और आप इसके लिए तैयारी भी शुरू कर सकते है. घर में सभी आपको लेकर आशान्वित रहेंगे.
सिंह
किसी बात से निराश होना पड़ सकता है और आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे. धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी.
कन्या
बीकॉम की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज काम का बोझ ज्यादा रहेगा. किसी का मार्गदर्शन मिल सकता हैं जो आगे चलकर बहुत काम आएगा.
तुला
राहु की दृष्टि आज आपके लिए दोपहर के बाद अच्छी नहीं हैं परिवार में कोई ना कोई परेशानी आती रहेगी. ऐसे में आपका ध्यान भी एक जगह नहीं टिकेगा.
वृश्चिक
कार्यक्षेत्र में सुधार होगा और आपके अनुसार परिवर्तन देखने को मिलेगा. मन शांत रहेगा और शाम के समय दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान भी कर सकते है
धनु
रिश्तेदारों से संबंध मजबूत होंगे और किसी मामले में उनकी सहायता आपके बहुत काम आएगी. पुराने किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा है तो वह भी सुलझ जाएगा.
मकर
दिन की शुरुआत में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप डरेंगे नही. शाम होते-होते पुनः सब कुछ सामान्य हो जाएगा.
कुंभ
पारिवारिक जीवन में तालमेल बना रहेगा लेकिन आपका स्वास्थ्य असामान्य रह सकता है. शरीर ढीला रहेगा और आपका कोई काम करने का मन नही करेगा.
मीन
कुछ अच्छी चीज़े होंगी तो कुछ बुरी बातो से भी दो-चार होना पड़ सकता हैं, इसलिये सतर्क रहे.