Rashi Parivartan 2021: जुलाई में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज जुलाई का महीना बेहद खास होने वाला है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. जब कोई भी ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उस राशि के जातकों पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ता है. जुलाई का महीना मिथुन, सिंह और कर्क राशि वालों के लिए बेहद खास होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार जुलाई में तीन बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ग्रह गोचर से इन राशि वालों के शिक्षा, नौकरी, करियर, आर्थिक स्थिति आदि पर प्रभाव पड़ेगा. जानिए कौन-सा ग्रह किस राशि पर करेगा गोचर…
बुध राशि परिवर्तन
07 जुलाई 2021 दिन बुधवार ग्रहों के राजकुमार बुध राशि परिवर्तन करेंगे. इस दौरान वह मिथुन राशि में गोचर करेंगे. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. इसलिए स्वराशि में बुध गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा. बुध का गोचर 7 जुलाई की सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर होगा. 25 जुलाई तक बुध इसी राशि में विराजमान रहेंगे.
सूर्य राशि परिवर्तन
पंचांग के अनुसार, सूर्य गोचर 16 जुलाई दिन शुक्रवार की शाम 04 बजकर 41 मिनट पर होगा. कर्क राशि में सूर्य 17 अगस्त तक रहेंगे. इसके बाद वह सिंह राशि में गोचर करेंगे.
शुक्र राशि परिवर्तन
17 जुलाई दिन शनिवार को शुक्र सिंह राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान सिंह राशि वालों को सर्तक रहने की जरूरत है. शुक्र 17 जुलाई की सुबह 09 बजकर 13 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे. इस राशि में शुक्र 11 अगस्त तक रहेंगे.
मंगल राशि परिवर्तन
मंगल 20 जुलाई दिन मंगलवार की शाम 05 बजकर 21 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में मंगल 6 सितंबर तक रहेंगे.
बुध राशि परिवर्तन
बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. बुध कर्क राशि में 25 जुलाई की सुबह 11 बजकर 31 मिनट पर प्रवेश करेंगे. बुध इस राशि में 9 अगस्त तक रहेंगे.
Posted by: Radheshyam Kushwaha