24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Horoscope Today, 21 February 2022: वृष और मकर राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा, पढ़ें अपना आज का राशिफल

Horoscope Today, 21 February 2022, Aaj Ka Rashifal: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आइए, जानते हैं 21 फरवरी का राशिफल

आज तारीख है 21 फरवरी 2022 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

कुछ लोगों से सीखने को मिलेगा, इसलिए आप उस ओर पूरा ध्यान दे. भविष्य को लेकर सजग होंगे और नयी नौकरी की तलाश रहेगी.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं. भूमि व भवन की खरीद-फरो्ख्‍त की योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. निवेश शुभ रहेगा.

लकी नंबर – 9

लकी कलर –स्लेटी

Also Read: आज का मेष राशिफल 21 फरवरी: आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा, फिजुलखर्ची से बचें

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए सामान्य बीतेगा और कुछ ज्यादा खास नहीं होगा. जो प्रतिदिन की दिनचर्या हैं वही रहेगी. किसी बात को लेकर मन उदास रहेगा.प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. आय में वृद्धि होगी. रुके कार्यों में गति आएगी. किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिलेगा.

लकी नंबर-7

लकी कलर -केसरी

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 21 फरवरी: मन में प्रसन्नता बनी रहेगी,आय में वृद्धि होगी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

किसी चीज़ को बार-बार करने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता हाथ नही लगेगी. इससे आपको निराशा तो जरुर होगी लेकिन आप उससे कुछ सीखेंगे भी.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. क्रोध व उत्तेजना से बाधा उत्पन्न होगी. नियंत्रण रखें. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. दूसरों के काम में दखल न दें.

लकी नंबर- 5

लकी कलर –नीला

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 21 फरवरी: सरकारी जॉब कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कई जगह से आपको मार्गदर्शन मिलेगा लेकिन आप अपना ध्यान इधर-उधर भटकने से नहीं रोक पाएंगे. ऐसे में शांत मन से सोचे और समझे कि आप करना क्या चाहते है.पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पठन-पाठन व लेखन आदि में मन लगेगा.

लकी अंक- 6

लकी कलर –पीला

Also Read: आज का कर्क राशिफल 21 फरवरी: आज का दिन आपके परिवार में नयी खुशियाँ लेकर आएगा और आप भावुक रहेंगे

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

स्वभाव में जिद्दीपन हावी रहेगा जिस कारण बने बनाये काम भी बिगड़ जाएंगे. बाज़ार में नए शत्रु भी बन सकते हैं जो आपका अहित करने का प्रयास करेंगे.देव-दर्शन का कार्यक्रम बनेगा. अध्यात्म में रुचि रहेगी. वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा. प्रभावशालीव व्यक्तियों से परिचय बढ़ेगा.

लकी नंबर – 3

लकी कलर –गुलाबी

Also Read: आज का सिंह राशिफल 21 फरवरी: घर-बाहर कार्य में सामंजस्य बना रहेगा, पारिवारिक सहयोग मिलेगा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी और आगे का मार्ग प्रशस्त होगा. किसी सीनियर के द्वारा सहयोग मिलेगा लेकिन आप आश्वस्त नहीं होंगे.किसी अपरिचित की बातों में न आएं. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. व्यवस्था में अधिक प्रयास करना पड़ेंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. किसी झगड़े में न पड़ें. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.

लकी नंबर – 1

लकी कलर –भूरा

Also Read: आज का कन्या राशिफल 21 फरवरी: प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के साथ कुछ यादगार अनुभव बीतेगा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

परिवार की परंपराओं में उलझकर रह जाएंगे और समझ नही आएगा कि आगे क्या किया जाए. ऐसे में अपनों से बड़ो का परामर्श काम आएगा.भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है. बनते काम बिगड़ सकते हैं, धैर्य रखें. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. आय में निश्चितता रहेगी. बुद्धि का प्रयोग करें.

लकी नंबर-8

लकी कलर-ग्रे

Also Read: आज का तुला राशिफल 21 फरवरी: मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे व बुद्धि में वृद्धि होगी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

प्रेम संबंधों में खटास हैं तो वह दूर होगी. करियर को लेकर गंभीर होंगे और कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आत्मविश्वास बना रहेगा. नौकरी व व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे.

लकी नंबर- 6

लकी कलर – महरून

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 21 फरवरी: दूसरे व्यापारियों से चुनौती मिलेगी जो आपके व्यापार को प्रभावित कर सकते हैं

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

घर में आपके विवाह को लेकर बात चल सकती हैं और कही से अच्छा रिश्ता भी आ सकता हैं. आप इसके लिए जल्दी तैयार तो नहीं होंगे लेकिन कोई भी निर्णय सोच-समझकर ही ले.सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. यात्रा की योजना बनेगी. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. आय में वृद्धि होगी.

लकी नंबर – 7

लकी कलर –आसमानी

Also Read: आज का धनु राशिफल 21 फरवरी: जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

एक साथ कई कामों का बोझ आप पर आएगा लेकिन आप सभी को सफलतापूर्वक निपटा देंगे जिस कारण परिवार में आपकी प्रशंसा भी होगी.प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक लाभ बढ़ेगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी.

लकी नंबर – 4

लकी कलर –संतरी

Also Read: आज का मकर राशिफल 21 फरवरी: परिवार के साथ तालमेल के अभाव में स्थितियां और प्रतिकूल होती जाएंगी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

यदि आप व्यापारी हैं तो आज आप नयी साझेदारियां करेंगे जिससे आपको फायदा होगा. घर में किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती हैं जो आपको परेशान करेगी.यात्रा मनोरंजक रहेगी. सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. व्यस्तता के चलते थकान महसूस होगी.

लकी नंबर – 2

लकी कलर – हरा

Also Read: आज का कुंभ राशिफल 21 फरवरी: आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा हैं

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज अपना नेटवर्क बढ़ाने या व्यापार को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन हैं. इसलिये जो काम आप कुछ दिनों से करने का सोच रहे हैं उसे आज के दिन कर दे.यात्रा मनोरंजक रहेगी. नई योजना बनेगी. व्यवसाय में वृद्धि के लिए सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. धन प्र‍ाप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता में वृद्धि होगी.

लकी नंबर –6

लकी कलर –श्वेत

Also Read: आज का मीन राशिफल 21 फरवरी: परिवार के साथ बेहतर तालमेल रहेगा, शरीर में उत्साह और थकान दोनों का अनुभव होगा

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें