मेष
रिश्तों को लेकर जो बीज आपने बोए हैं, उसे काटने का समय आ गया है. आपका भरोसा आपको आपकी उम्मीद से बेहतर हासिल करने में मदद करेगा.
वृषभ
आय-व्यय के मामले में बहुत दूर की नहीं सोचें. आपकी आय और आपके व्यय को आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता.
मिथुन
सकारात्मक होना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि नकारात्मकता आज आप पर हावी रहेगी.
कर्क
आज यह तय करें कि कहां, क्या और कितना बोलना चाहिए. वाणी पर नियंत्रण रखें.
सिंह
आज आवेश या जिद में आकर कोई निर्णय न लें.ऐेसे मौके आएंगे और जब भी ऐसा मौका आए तो समझदारी के साथ काम लें और जब तक शांत न हो जाएं कोई निर्णय न लें.
कन्या
भावुकता में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें. पार्टनर के साथ दिन की शुरुआत शानदार रहेगी.
तुला
आज सब कुछ आपकी सोच और योजना के अनुसार हो,जो अमूमन आपके कार्यक्षेत्र में होता नहीं है.
वृश्चिक
आप अकेले बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन जब लोग सहायता करने को तैयार हों तो पीछे क्यों हटना.
धनु
अगर मानसिक अशांति महसूस हो तो उसे दूर करने के लिए घूमना-फिरना सहायक सिद्ध होगा.
मकर
आज आप यह मान चुके हैं कि रिश्ते आपके लिए कितने जरूरी हैं.अब जरूरी यह है कि आप अपनी तरफ से इन रिश्तों को मजबूती देने का काम करें.
कुम्भ
शाम तक किसी अच्छे समाचार के मिलने की संभावना है.जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
मीन
आपके दुश्मन छिपकर आपका नुकसान करने की चेष्टा करेंगे लेकिन सफल नहीं हो पाएंगे.