आज का राशिफल, 7 अक्टूबर 2022: मेष, कन्या, मकर समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल
आज का राशिफल, 7 अक्टूबर 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...
![आज का राशिफल, 7 अक्टूबर 2022: मेष, कन्या, मकर समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/8d845b02-e6ef-4d19-b422-3b074febbaff/1_mesh.jpg)
मेष
व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों से भी चुनौती मिलेगी. सभी के साथ आपका स्वभाव अच्छा रहने के कारण समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
वृष
मन में कुछ नया व्यापार या कोई नया काम शुरू करने का विचार आ सकता है. इस बारे में बड़ो से विचार-विमर्श करने का भी मन बना सकते है.
मिथुन
स्टडी करते हैं तो आज के दिन आपको अपने किसी सहपाठी से मदद मिलेगी. नौकरी करने वाले आज किसी के साथ बहस ना करे और अपने काम से काम रखें.
कर्क
बिज़नेस में छोटी-मोटी डील अटक सकती है लेकिन इससे निराश मत होइए क्योंकि भविष्य में इससे भी बड़ी डील हाथ में आएगी. किसानो को लाभ मिलेगा.पूजा-पाठ में मन लगेगा.
सिंह
दिन की शुरुआत किसी अच्छे काम के साथ होगी. छात्रों को किसी सीनियर का सहयोग मिलेगा
कन्या
घर में कुछ बदलाव लाने का विचार भी किया जा सकता हैं.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं.
तुला
नयी जॉब के ऑफर मिल सकते है.स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. किसी विवाद में उलझ सकते हैं.
वृश्चिक
पुराना रोग उभर सकता है. दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी.
धनु
प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे.शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा.
मकर
भाई-बहन के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते है.सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है.
कुंभ छात्रों को आज के दिन पढ़ाई का दबाव रहेगा.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.
मीन
नौकरी में नया अनुभव मिलेगा.विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा. पठन-पाठन में मन लगेगा. दूर यात्रा की योजना बन सकती है.