Jharkhand News: खरसावां के मां आकर्षिणी मंदिर में आखान यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं की उमड़ने लगी भीड़
सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चिलकू के मां आकर्षिणी पीठ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. दो साल बाद यहां मेला भी लग रहा है. मां आकर्षिणी से आशीर्वाद लेने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और स्थानीय विधायक दशरथ गगराई भी यहां पहुंच रहे हैं. मेला को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी है.
सरायकेला- खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला- खरसावां में प्राचीन परंपराओं, सामाजिक मान्यताओं एवं पुराने रीत-रिवाजों का महत्व अब भी देखने को मिलती है. मकर पर्व के दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को खरसावां के चिलकू स्थित मां आकर्षिणी की पीठ पर वार्षिक आखान पूजा का आयोजन किया जाता है. इस पूजा में कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों पहुंचते हैं. आकर्षणी माता पीठ पर हजारों लोगों की अस्था जुड़ी हुई है. मां आकर्षणी का पीठ खरसावां के चिलकू स्थित करीब 320 फीट ऊंची रमणीक पहाड़ी की चोटी पर स्थापित है. यहां पहाड़ी की चोटी पर स्थित विशालकाय चट्टान पर मां आकर्षणी की पूजा की जाती है. यहां भूमिज समाज के पुजारी (दिउरी) द्वारा माता की पूजा-अर्चना की जाती है. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से भी यहां पर्यटकीय विकास किया गया है, ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
अश्वमेध यज्ञ जैसा महत्व है आखान यात्रा
क्षेत्र में प्रचलित किबदंती के अनुसार, मां आकर्षणी के आखान यात्रा का महत्व यज्ञों में अश्वमेध, पर्वतों में हिमालय, व्रतों में सत्य एवं दानों में अभय दान से कम नहीं है. यही वजह है कि पूरे कोल्हान के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के लोगों के विश्वास एवं आस्था का केंद्र बन चुके आकर्षणी देवी का शक्ति पीठ पर भक्त शीश झुकाने के लिए आतुर रहते हैं. मान्यता है कि 320 फिट ऊंची पहाड़ी पर खाली पांव चढ़कर सच्चे हृदय से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है.
आखान यात्रा में शामिल होंगे मंत्री एवं विधायक
इस वर्ष के आखान यात्रा में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तथा स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल होंगे. इसके अलावे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग पहुंचेंगे.
Also Read: Weather Update News: झारखंड में आज से फिर बढ़ेगी ठंड, रहें सतर्क
दो साल बाद आखान यात्रा में होगा मेला का आयोजन
15 जनवरी को मां अकर्षणी के आखान पूजा में इस वर्ष भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा. कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दो वर्ष मेला का आयोजन नहीं हुआ था. इस वर्ष भव्य रूप से मेला लगाने का निर्णय लिया गया है. माता के पीठ पर पारंपरिक रश्मों को निभाते हुए पूजा अर्चना की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भी स्टॉल लगा तक लोगों की सेवा की जायेगी.
आकर्षणी मैदान में लगेगा कंट्रोल रूम
आकर्षणी मैदान में स्थानीय समिति की ओर से एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. आखान यात्रा में पूजा करने में श्रद्धालुओं को पहाड़ी पर चढ़कर पूजा करने में सहूलियत हो, इसके लिए वॉलेंटियर दिनभर भक्तों के सेवा में रहेंगे. महिला श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए महिला वॉलेंटियर की व्यवस्था की गयी है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावे कई अन्य संगठनों द्वारा भी सहायता शिविर लगाया जायेगा.
प्रसाद वितरण का आयोजन
वृहद झारखंड जनाधिकार मंच की ओर से मां आकर्षिणी मंदिर परिसर में नि:शुल्क प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ. प्रसाद वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने किया. वहीं, कार्यक्रम का नेतृत्व खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा ने किया. बताया गया कि मंच की ओर से 300 श्रद्धालुओं की बीच नि:शुल्क प्रसाद वितरण किया गया. श्री सोय ने कहा कि मां आकर्षिणी मंदिर में सभी समाज के लोग आस्था रखते हैं. मंच की ओर से नि:शुल्क प्रसाद वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय के अलावा युवा मंच के जिला अध्यक्ष बिरसा बंकीरा, राजेश तियू, टिंकु हेंब्रम, सोमरा उरांव समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.