14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी आमिर खान की फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’, शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे अभिनेता

aamir khan and kareena kapoor khan film laal singh chaddha release date: आमिर खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. अभिनेता शूटिंग को दोबारा शुरू करने के लिए तुर्की पहुंच गए हैं. आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें वह तुर्की के एयरपोर्ट पर खड़े दिखे थे.

Aamir Khan Laal Singh Chaddha: आमिर खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. अभिनेता शूटिंग को दोबारा शुरू करने के लिए तुर्की पहुंच गए हैं. आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें वह तुर्की के एयरपोर्ट पर खड़े दिखे थे. अब फिल्‍म की रिलीज डेट सामने आ गई है.

आमिर खान की इस मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म को 2020 की क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इस फिल्‍म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस फिल्म में करीना कपूर, विजय सेतुपति और मोना सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में आमिर खान एक फिर डिफ्रेंट लुक से दर्शकों के सामने आयेंगे. बता दें कि आमिर खान का क्रिसमस से पुराना नाता है. इससे पहले आमिर खान की कई फिल्‍में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो चुकी है जिसमें 3 इडियट्स, पीके, धूम 3 और दंगल है. सभी फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

गौरतलब है कि आमिर खान की यहफिल्म 1994 में आयी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (1994) का रीमेक है. इसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था. ‘फॉरेस्ट गम्प’ ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किये थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के लिए टॉम हैंक्स को बेस्ट एक्टर, रॉबर्ट जेमेकिस को बेस्ट डायरेक्टर और फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला था. यह फिल्म साल 1994 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ‘फॉरेस्ट गम्प’ आम दर्शकों के लिए हमेशा दिल के करीब रहने वाली इमोशनल फिल्म रही है.

इस फिल्म में आमिर खान को युवावस्था से लेकर प्रौढ़ावस्था तक का किरदार अदा करना पड़ेगा. वे इसके लिए आवश्यक शारीरिक परिवर्तनों के लिए भी खुद को तैयार कर चुके हैं और एक ही फिल्म में खुद को अलग-अलग शारीरिक बदलावों के साथ पेश करने का नमूना आमिर इससे पहले फिल्म ‘दंगल’ में भी दिखा चुके हैं.

Posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें