Aamir Khan Birthday: आमिर खान को एक्स वाइफ किरण राव से मिला ये खास तोहफा, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

Aamir Khan Birthday: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने उन्हें एक अनोखा गिफ्ट दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 11:34 AM

Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर दुनियाभर से फैंस आमिर को प्यार भेज रहे हैं. वहीं अभिनेता उनके इस प्यार से अभिभूत हैं. उनके जन्मदिन पर फ्रेंड्स, फैमिली सभी उन्हें नये-नये तरीके के गिफ्ट्स भी भेज रहे हैं. उनकी एक्स वाइफ ने भी एक स्पेशल उपहार भेजा है, जिसकी चर्चा पूरे बी-टाउन में हो रही है.

अब तारे जमीन पर फेम अभिनेता ने News18 के साथ अपनी हालिया बातचीत में अपने बर्थडे पर मिले गिफ्ट्स पर चर्चा की है. आमिर खान ने कहा कि “जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन उपहार” उन्हें अपनी एक्स वाइफ किरण राव से मिला है. इसके बारे में बात करते हुए, आमिर ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में किरण के साथ बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने उनसे अपनी कमियों और कमजोरियों को सूचीबद्ध करने के लिए कहा था, ताकि वह उन पर काम कर सकें.

आमिर ने आगे कहा कि किरण राव ने 10 से 12 बिंदुओं की एक सूची दी, जिसे मैंने बैठकर भी लिखा. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार था. आमिर ने इस बात पर भी जोर दिया कि सूची में किरण ने जिन बिंदुओं का उल्लेख किया है, वे बिंदु पर थे, जिसने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया. इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार है. उसने ईमानदारी और प्यार से मेरी कमजोरी को बताया, उसने मुझे जो बताया, कोई आपको नहीं बताता.

आपको बता दें कि कुछ महीनें पहले आमिर खान ने सभी फैंस को उस वक्त चौंका दिया था, जब उन्होंने पिछले साल लगभग 15 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की थी. उन्होंने एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, “हमने कुछ समय पहले एक नियोजित अलगाव शुरू किया था और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस करते हैं. अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार के रूप में साझा करते है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान अगली बार अद्वैत चंदन की लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और नागा चैतन्य की भी अहम भूमिका नजर आने वाली है. यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version