आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,INSIDE PICS

Aamir Khan Daughter Engagement: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे से सगाई कर ली. सगाई क तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रेड गाउन में आयरा बेहद खूबसूरत लग रही है.

By Divya Keshri | November 19, 2022 8:32 AM
undefined
आमिर खान की बेटी ira khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,inside pics 8

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे संग सगाई कर ली. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है. कुछ महीने पहले ही नूपुर ने अपने घुटनों के बल बैठकर आयरा को प्रपोज किया था.

आमिर खान की बेटी ira khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,inside pics 9

आयरा खान की सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रेड गाउन में वो बला की खूबसूरत लग रही है. जबकि नूपुर शिखारे ब्लैक कोट-पैंट में काफी स्मार्ट लग रहे है. आमिर खान अपनी बेटी की सगाई में बेहद खुश दिखे. एक्टर ने मैचिंग पायजामे के साथ कुर्ता पहना हुआ था. सफेद दाढ़ी में उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो गया.

आमिर खान की बेटी ira khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,inside pics 10

आयरा खान की सगाई में उनके करीबी परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे. एक्टर इमरान खान नीले रंग के ब्लेजर और पैंट में काफी स्मार्ट लगे. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज से अपने लुक को कंप्लीट किया.

आमिर खान की बेटी ira khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,inside pics 11

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता और आयरा की मां रीना दत्ता सगाई में एथनिक लुक में दिखी. उन्होंने व्हाइट और येलो कलर की साड़ी पहना था. बता दें कि आयरा, आमिर और रीना की बेटी है.

आमिर खान की बेटी ira khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,inside pics 12

आयरा की सगई में आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आई. उनके बेटे आजाद राव भी अपनी बहन की खुश में शामिल होने आए. इसमें जुनैद भी शामिल हुए. बता दें कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.

आमिर खान की बेटी ira khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,inside pics 13

इस सेलिब्रेशन का हिस्सा आमिर खान की मां और आयरा खान की दादी ज़ीनत हुसैन भी बनी. बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एक्टर की मां की तबीयत ठीक नहीं है.

आमिर खान की बेटी ira khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,inside pics 14

आमिर खान की दंगल की को-स्टार फातिमा सना शेख भी सगाई में दिखी. उन्होंने स्टाइलिश स्लीवलेस टॉप और पैंट पहना था.

Exit mobile version