आमिर खान इस वजह से 48 घंटे से सोये नहीं, ‘Laal Singh Chaddha’ के बायकॉट को लेकर कही ये बड़ी बात
आमिर खान ने कहा, ‘‘मैं वाकई फिल्म की परफॉरमेंस को लेकर काफी घबराया हुआ हूं. मैं 48 घंटों से नहीं सोया हूं ... मैं ऑनलाइन शतरंज खेलता हूं, खुद को बिजी रखने के लिए किताबें पढ़ता हूं. मुझे लगता है कि मैं 11 अगस्त के बाद ही सो सकूंगा.
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि वो वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म की परफॉरमेंस को लेकर काफी बेचैन हैं और उन्हें रातों को नींद नहीं आ रही है. आमिर की यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आमिर की आखिरी फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” 2018 में आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं दिखा सकी थी.
मैं 48 घंटों से नहीं सोया हूं
एक कार्यक्रम में आमिर खान (57) ने कहा, ‘‘मैं वाकई फिल्म की परफॉरमेंस को लेकर काफी घबराया हुआ हूं. मैं 48 घंटों से नहीं सोया हूं … मैं ऑनलाइन शतरंज खेलता हूं, खुद को बिजी रखने के लिए किताबें पढ़ता हूं. मुझे लगता है कि मैं 11 अगस्त के बाद ही सो सकूंगा. मुझे लगता है कि अद्वैत चंदन (निर्देशक) और मैं फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही चैन से सोएंगे.”
मैं किसी को आहत नहीं करना चाहता
लाल सिंह चड्ढा” में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं. आमिर खान ने दर्शकों से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में आने की अपील करते हुए कहा कि, यह बहुत सारे लोगों की वर्षों की मेहनत का फल है. उन्होंने कहा, “अगर मैंने अपने किसी कदम से किसी को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए दुखी हूं. मैं किसी को आहत नहीं करना चाहता. मुझे लगता है कि अगर कुछ लोग मेरी फिल्म नहीं देखना चाहते हैं, तो मैं इसका सम्मान करूंगा.”
फिल्म बहिष्कार के बारे में कही ये बात
फिल्म के बहिष्कार के संबंध में सोशल मीडिया पर किए गए आह्वान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, “लेकिन मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग फिल्म देखें. हमने काफी मेहनत की है. फिल्म निर्माण एक टीम का प्रयास है. इसमें सिर्फ मैं ही नहीं हूं.”
Also Read: सुष्मिता सेन ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग की पार्टी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ लॉन्च होगा ‘लापता लेडीज’ का टीजर
निर्माता और निर्देशक किरण राव अपनी अगली फीचर फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए तैयार हैं. ‘लापता लेडीज’ का पहला टीजर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ 11 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. बता दें, अपनी पहली फीचर फिल्म ‘धोबी घाट’ के एक दशक से अधिक समय बाद, मैवरिक फिल्म निर्माता अपनी नेक्स्ट निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ को शोकेस करने वाली है. ग्रामीण भारत में कहीं न कहीं, ‘लापता लेडीज़’ उस मज़ेदार गड़बड़ी को फॉलो करती है, जो तब होती है जब दो यंग दुल्हनें एक ट्रेन से खो जाती हैं.