Loading election data...

आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी बताया इस वजह से सोशल मीडिया को कहा अलविदा

aamir khan explains the real reason why he quit social media read details bud: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने जन्मदिन 15 मार्च के ठीक एक दिन बाद अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर के सोशल मीडिया एकाउंट के ज़रिए इस बात की घोषणा की कि वे सभी सोशल मीडिया एकाउंट को अलविदा कह रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 5:00 PM

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने जन्मदिन 15 मार्च के ठीक एक दिन बाद अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर के सोशल मीडिया एकाउंट के ज़रिए इस बात की घोषणा की कि वे सभी सोशल मीडिया एकाउंट को अलविदा कह रहे हैं. अब वे सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से नहीं जुड़ पाएंगे.इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया के ज़रिए मिले लोगों के प्यार और अपनेपन के लिए वो आभारी हैं.

आमिर खान के इस तरह से सोशल मीडिया छोड़े जाने को लेकर कई तरह के अलग अलग कयास लगने लगे. किसी ने कहा कि आमिर अपनी फिल्म के लिए ऐसा कर रहे हैं.किसी ने कहा कि उनकी पब्लिसिटी का फंडा हो सकता है तो किसी ने कहा कि वे सोशल मीडिया की नेगेटिविटी से दूर रहना चाहते हैं.

आमिर खान को बीते मंगलवार को फ़िल्म कोई जाने ना की स्क्रीनिंग में देखा गया.जहां उन्होंने आखिरकार सोशल मीडिया को छोड़ने के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं सोशल मीडिया को अलविदा कह रहा हूं अपने फैंस को नहीं।मैं फैंस से जुड़ा रहा हूं और रहूंगा। हाँ अब सोशल मीडिया के बजाय मीडिया के ज़रिए उन तक अपनी बात रखूंगा।जैसे पहले होता था जब सोशल मीडिया नहीं था.

Also Read: राखी सावंत की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, लेकिन रखी ये शर्त, एक्‍ट्रेस ने अब किया खुलासा

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर मशरूफ हैं.उनकी इस फ़िल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह की अहम भूमिका है. फ़िल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन है.यह फ़िल्म दिसंबर 24 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

गौरतलब है कि, 2018 में, आमिर ने अपने जन्मदिन पर अपनी मां की एक तस्वीर साझा करके इंस्टाग्राम पर अपनी शुरुआत की थी जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. हालांकि, अभिनेता उसके बाद सोशल मीडिया पर ज़्यादा सक्रिय नहीं थे. इससे पहले, बीते दिन आमिर खान प्रोडक्शंस को भी सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया है. हमें यकीन है कि हर कोई जानता है कि आमिर अपने काम के लिए कितने गंभीर हैं, यही वजह है कि वे अपनी अगली परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version