इस वजह से लाल सिंह चड्ढा की एडिटिंग पर बारीकी से नजर रख रहे हैं आमिर खान

aamir khan is closely monitoring the editing of laal singh chaddha know the reason bud : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इनदिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्‍म आमिर खान के लिए एक पैशन प्रोजेक्ट है और इसलिए वह इस फिल्म को एडिट करने से लेकर हर तैयारी तक को ध्‍यान में रख रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2021 1:03 PM
an image

Aamir Khan injured while shooting for Laal Singh Chaddha : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इनदिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्‍म आमिर खान के लिए एक पैशन प्रोजेक्ट है और इसलिए वह इस फिल्म को एडिट करने से लेकर हर तैयारी तक को ध्‍यान में रख रहे हैं. फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज़ किया जाएगा.

अभिनेता के करीबी एक सूत्र ने शेयर किया, “आमिर खान और फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन, लाल सिंह चड्ढा के एडिटिंड रूम में रोज एक साथ बैठते हैं ताकि फिल्म को तय समय में क्रिसमस पर रिलीज़ करना सुनिश्चित किया जा सके. आमिर खान अपने काम के बीच में किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए अपना फोन स्विच ऑफ रखते है और सीरियस वर्क मोड में है.”

मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी समय सीमा को पूरा करने के लिए समर्पित है और अपने वादे के अनुसार फ़िल्म को तय वक़्त पर रिलीज़ करना चाहते है. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे अभिनेता सालों से संजोए हुए हैं और ये ही वजह है कि आमिर खान फ़िल्म की हर बारीकी पर व्यक्तिगत रूप से अपनी नजर बनाये हुए हैं.

Also Read: सुरभि चंदना नोटिड शर्ट में दिखीं बोल्‍ड अंदाज, फैंस ने कमेंट में लिखा आज के एपिसोड का इंतजार…Viral Photos

‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर खान भी फिर से एक साथ नज़र आएंगे, जिन्होंने पिछली बार कल्ट फिल्म ‘3 इडियट्स’ में साथ काम किया था. क्रिसमस रिलीज़ के लिए निर्धारित, ‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर के लिए लकी साबित हो सकती है क्योंकि इससे पहले गजनी, पीके, 3 इडियट्स और तारे ज़मीन पर क्रिसमस पर रिलीज़ हुई थी और ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं.

गौरतलब है कि आमिर खान की यहफिल्म 1994 में आयी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (1994) का रीमेक है. इसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था. ‘फॉरेस्ट गम्प’ ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किये थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के लिए टॉम हैंक्स को बेस्ट एक्टर, रॉबर्ट जेमेकिस को बेस्ट डायरेक्टर और फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला था. यह फिल्म साल 1994 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ‘फॉरेस्ट गम्प’ आम दर्शकों के लिए हमेशा दिल के करीब रहने वाली इमोशनल फिल्म रही है.

Exit mobile version