एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने शनिवार को शादी के 15 साल बाद अलग होने की घोषणा कर लाखों दिल तोड़ दिए. दंपति ने एक संयुक्त बयान जारी किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका तलाक अंत नहीं है बल्कि “एक नये सफर की शुरुआत” है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बहसें और राय सामने आईं. हालाँकि, रविवार को कुछ घंटे पहले ही आमिर खान और किरण राव ने तलाक की घोषणा के बाद पहली बार एक साथ अपनी मीडिया के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी द्वारा शेयर किये गये वीडियो में आमिर ने बताया कि कैसे उनके तलाक की खबर ने प्रशंसकों को दुखी किया होगा, लेकिन पानी फाउंडेशन के सहयोगी के रूप में एक वीडियो सेशन के दौरान दोनों मुस्कुराते नजर आये.
वीडियो में आमिर खान कहते नजर आ रहे हैं, “मुझे पता है आपको ये सुनकर दुख हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, आपको शॉक लगा होगा. लेकिन हम आपसे कहना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं और एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में चेंज आया है, पर हम एक दूसरे के साथ ही हैं. पानी फाउनडेशन हमारे लिए हमारे बच्चे आजाद की तरह है. हमारे लिए आप दुआ कीजिए, प्रार्थना करिए कि हम खुश रहें. और बस यही कहना था हमलोगों को.’
Also Read: आमिर और किरण राव के तलाक लेने पर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड कर रहीं हैं फातिमा सना शेख?
वहीं उनकी दोस्त अमीन हाजी ने हाल ही में न्यूज18 से बात करते हुए बताया कि, ‘मेरे परिवार को इस बारे में बीते कुछ समय से पता था, लेकिन आमिर और किरण ने आज इसकी घोषणा करने का फैसला किया है. जैसा कि हमने बताया है कि वे कारगिल में बेटे आजाद के साथ हैं. दरअसल, किरण ने आज सुबह मुझे एक तसवीर भेजी थी. मैंने इसे अपने परिवार को दिखाया और उनसे कहा कि वे अब भी साथ हैं, लेकिन उनका मैरिटल स्टेटस बदल गया है.’
बता दें कि, आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर 2005 को दूसरी शादी की थी. अब उनके अलग होने की खबर से फैंस जरूर शॉक्ड होंगे. वही, आमिर और किरण द्वारा जारी किए गए स्टेटेमेंट में कहा गया है कि, इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में.