Loading election data...

Laal Singh Chaddha BO Collection Day 2: लाल सिंह चड्ढा की कमाई में आई गिरावट, रक्षा बंधन का निकला दम

बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का दूसरे दिन ही दम निकल गया. दोनों फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी गई. हालांकि पहले दिन आमिर की फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म से आगे निकल गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 8:40 AM
an image

Raksha Bandhan Vs Laal Singh Chaddha Box office Collection day 2: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. मूवी ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये. जबकि अक्षय कुमार की मूवी रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) ने 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया. चलिए बताते है दूसरे दिन दोनों फिल्म का कितना हुआ कलेक्शन.

लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन से आगे निकल गई. दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस नंबरों में बड़ी गिरावट देखी. शुरुआती रूझानों की मानें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्म में 40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरे दिन का कलेक्शन 6.50-7 करोड़ रुपये का अनुमान है.

रक्षा बंधन की कमाई

पिंकविला की रिपोर्ट के शुरुआती रूझानों की मानें तो फिल्म रक्षा बंधन ने दूसरे दिन 5 से 7 करोड़ की कमाई की. अभी आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है. इस मूवी में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सादिया ख़तीब, दीपिका खन्ना, शाहजमीं, स्मृति है. इसके निर्देशक आनंद एल राय है और निर्माता कलर येल्लो फिल्म्स है.

Also Read: Laal Singh Chaddha Review: दिल को छू जाने वाली मासूमियत से भरी है आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा
‘लाल सिंह चड्ढा’ में है ये स्टार

‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है औऱ ये मूवी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है. मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी. इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह, अभिनेता नाग चैतन्य ने अहम किरदार निभाया है. इसमें शाहरुख खान ने कैमियो रोल निभाया है.

आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए इतने करोड़

‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान ने 50 करोड़ रुपए लिए है, जबकि करीना कपूर ने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए है. इसमें आमिर लाल और करीना रूपा के रोल में नजर आई है. वहीं, मोना सिंह ने 2 करोड़ रुपये की फीस ली है.

Exit mobile version