Laal Singh Chaddha BO Day 3: आमिर खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, रक्षा बंधन का भी हाल बेहाल
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन' का बज काफी ज्यादा था, लेकिन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहा. स्टार पावर के बावजूद फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो पा रही.
Raksha Bandhan Vs Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 3: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की कमाई में कोई खास ग्रोथ होता नहीं दिख रहा. पहले फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग, उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर स्लो ग्रोथ. रिलीज के तीसरे दिन बाद भी इसके कलेक्शन में खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई. वहीं, फिल्म रक्षा बंधन का भी हाल कुछ खास नहीं है.
लाल सिंह चड्ढा का तीसरे दिन का कलेक्शन
आमिर खान, करीना कपूर की मूवी लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना हुआ. शुरुआती रूझानों के अनुसार, तीसरे दिन फिल्म ने करीब साढ़े 6 से साढ़े 7 करोड़ का कलेक्शन किया. Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को फिल्म के कम से कम 40% बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस संख्या में केवल 20% की वृद्धि कर सकी.
फिल्म का नहीं चला जादू
लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज था, लेकिन फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींच पाने में सफल नहीं हो पा रही. मूवी ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि दूसरे दिन 7.26 करोड़ रुपये कमाए. इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह, अभिनेता नाग चैतन्य ने अहम किरदार निभाया है, जबकि शाहरुख खान कैमियो रोल में दिखे.
Also Read: Laal Singh Chaddha BO Collection Day 2: लाल सिंह चड्ढा की कमाई में आई गिरावट, रक्षा बंधन का निकला दम
फिल्म रक्षा बंधन का तीसरे दिन का कलेक्शन
वहीं, अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म रक्षा बंधन का भी बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया है. तीसरे दिन मूवी ने 5.75-6 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया और दूसरे दिन 5-7 करोड़ रुपये कमाया था.
टिकट खिड़की पर कमजोर प्रदर्शन
‘‘लाल सिंह चड्ढा” देश भर में 3,500 स्क्रीन पर और ‘‘रक्षा बंधन” 2,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई. ‘‘लाल सिंह चड्ढा” और ‘‘रक्षा बंधन” हाल की उन फिल्मों की सूची में शामिल हो गई हैं जिन्होंने टिकट खिड़की पर कमजोर प्रदर्शन किया. ‘‘शमशेरा” (रणबीर कपूर), ‘‘जयेशभाई जोरदार” (रणवीर सिंह), ‘‘रनवे 34” (अजय देवगन) जैसी फिल्में स्टार पावर के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं.