Laal Singh Chaddha: आमिर खान को मिला सीरियल में सास का रोल! Dance Deewane Juniors का वीडियो हो रहा वायरल

Laal Singh Chaddha: आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को प्रमोट करने डांस दीवाने जूनियर्स में नजर आए. इस दौरान शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 10:38 AM

Laal Singh Chaddha Movie: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का गाना तुर कलेयां बीते दिन ही रिलीज हुआ था. इस गाने के लिरिक्स बहुत प्यारे है. इस बीच एक्टर अपने मूवी के प्रमोशन में लगे हुए है. इस दौरान एक्टर डांस दीवाने जूनियर्स (Dance Deewane Juniors) में नजर आए. इसमें उन्हें सास के रोल के लिए ऑडीशन दिया.

आमिर खान का वीडियो

डांस दीवाने जूनियर्स में आमिर खान बतौर गेस्ट बनकर शामिल हुए. इस दौरान शो के कुछ वीडियोज कलर्स ने पोस्ट किया है. इस शो को बिग बॉस फेम तेजस्वी प्रकाश होस्ट कर रही है. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर को एक सीन के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया. इस सीन में उन्हें सास बनना था और ये किरदार एक्टर ने बहुत ही बखूबी निभाया.


आमिर खान बने सास!

वीडियो में आमिर खान स्टेज पर बैठ जाते है और कहते है सास बॉस होती है. वो बैठेगी. इसके बाद तेजस्वी प्रकाश डायलॉग बोलती है और आमिर मस्त एक्सप्रेशन देते है. एक्ट्रेस कहती है, ‘रोज-रोज घर पर आया ताजा दूध फट क्यों रहा है. इस साजिश के पीछे छोटी का हाथ है. ये मुझे भूखा तो नहीं मारना चाहती.’ इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Also Read: जानें क्यों सलमान खान से दूर रहना चाहते थे आमिर खान, Koffee With Karan शो में एक्टर ने बताई था वजह
इस दिन रिलीज होगी ‘लाल सिंह चड्ढा’

इसके बाद करण कुंद्रा, आमिर खान से कहते है, सर प्रोड्यूसर का फोन आया है. करण उसे बताते है कि सास का रोल उन्हें मिल गया है. इसपर आमिर कहते है, ‘डन.. डन.. लॉक करो.’ बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. वहीं, इसके अलावा आमिर कौन बनेगा करोड़पति 14 के पहले एपिसोड में नजर आने वाले है. अमिताभ बच्चन के इस शो में वो हॉट सीट पर नजर आएंगे. इसमें वो अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिखेंगे.

Next Article

Exit mobile version