VIDEO : ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान लीक हुआ वीडियो? इस लुक में नजर आए एक्टर

Aamir Khan video : आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर खबरों में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर अलग अंदाज में दिख रहे है. इसमें एक्टर बेहद यंग दिख रहे हैं. ये लुक इस 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान लीक हुए वीडियो में दिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 8:15 AM

Aamir Khan video : आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर खबरों में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर अलग अंदाज में दिख रहे है. इसमें एक्टर बेहद यंग दिख रहे हैं. ये लुक इस ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान लीक हुए वीडियो में दिखा है.

आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आमिर खान ऑरेंड टीशर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि उनके आसपास कुछ लोग खड़े हैं, जिनके साथ वो शायद सीन के बारे में कुछ बात करते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर इस समय दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं. ऐसी भी खबर है कि करीना कपूर खान भी शूटिंग के लिए कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पहुंची हैं.

कुछ समय पहले ही फिल्‍म की रिलीज डेट सामने आई है. आमिर खान की इस मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म को 2020 की क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था. लेकिन अब इस फिल्‍म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस फिल्म में करीना कपूर, विजय सेतुपति और मोना सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Also Read: IPL 2020 के बीच अमिताभ बच्चन ने महेंद्र सिंह धौनी के साथ शेयर की ये खास तसवीर, आपने देखी क्या?

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में आमिर खान एक फिर डिफ्रेंट लुक से दर्शकों के सामने आयेंगे. बता दें कि आमिर खान का क्रिसमस से पुराना नाता है. इससे पहले आमिर खान की कई फिल्‍में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो चुकी है जिसमें 3 इडियट्स, पीके, धूम 3 और दंगल है. सभी फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

गौरतलब है कि आमिर खान की यहफिल्म 1994 में आयी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (1994) का रीमेक है. इसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था. ‘फॉरेस्ट गम्प’ ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किये थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के लिए टॉम हैंक्स को बेस्ट एक्टर, रॉबर्ट जेमेकिस को बेस्ट डायरेक्टर और फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला था. यह फिल्म साल 1994 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ‘फॉरेस्ट गम्प’ आम दर्शकों के लिए हमेशा दिल के करीब रहने वाली इमोशनल फिल्म रही है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version