Loading election data...

क्या सच में आमिर खान करने जा रहे तीसरी शादी? एक्टर के करीबी ने बताई पूरी सच्चाई

आमिर खान को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि वो अगले साल तीसरी शादी करने वाले हैं. हालांकि ये खबरें फेक है और आमिर ऐसा नहीं कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2021 1:41 PM

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वजह उनकी फिल्म नहीं, बल्कि शादी की खबर है. दरअसल, इंटरनेट पर खबरें चल रही है कि आमिर तीसरी शादी करने जा रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वो अगले साल अप्रैल में अपनी शादी के बारे में फैंस को बताने वाले है. हालांकि ये सारी खबरें अफवाह है और इसके बारे में एक्टर के एक करीबी ने बताया.

दरअसल, सोशल मीडिया पर आमिर खान को लेकर ऐसी खबरें थी कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद अपनी शादी के बारे में ऐलान कर सकते है. अब इन खबरों को एक्टर के एक करीबी ने फेक बताया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान के एक करीबी ने पुष्टि की है कि आमिर की तीसरी शादी की अफवाहें फर्जी हैं. उन्होंने बताया कि वो तीसरी शादी नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट ने आगे स्पष्ट किया कि वह फिल्म की लाइमलाइट में दखल नहीं देना चाहते और ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है.

Also Read: Bigg Boss 15: करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल में हुई जमकर लड़ाई, भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया ने उठाया ये बड़ा कदम

गौरतलब है कि आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद तलाक लिया था. दोनों की तलाक की खबर से फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे. दोनों ने एक स्टेटेमेंट जारी किया था, जिसमें लिखा था, इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में.

बता दें कि किरण से तलाक के बाद आमिर का नाम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख से जोड़ा गया था. कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं औऱ वो शादी करने वाले है. हालांकि अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. वहीं, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 14 अप्रैल, 2022 को बैसाखी पर रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version