Happy Birthday Aamir Khan: आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर बताया क्या है उनकी ख्वाहिश, फैंस के लिए ये खास बात
आमिर खान आज अपना 57 जन्मदिन मना रहे हैं. आमतौर पर अपना जन्मदिन अपने घर पर मीडिया के साथ मनाने वाले, आमिर खान ने इस बार मुंबई के ताज लैंड्स एंड्स में अपना जन्मदिन मनाया.
अभिनेता आमिर खान आज अपना 57 जन्मदिन मना रहे हैं. आमतौर पर अपना जन्मदिन अपने घर पर मीडिया के साथ मनाने वाले, आमिर खान ने इस बार मुंबई के ताज लैंड्स एंड्स में अपना जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना हमारी ज़िन्दगी से गया नहीं है. मुझे लगा कि इतने लोगों को भीड़ शायद बिल्डिंग में देखकर लोग सहज नहीं रहेंगे इसलिए आपलोगों के साथ होटल में ही जन्मदिन मनाने का प्लान किया . मुझे आपलोगों के साथ जन्मदिन मानना पसंद है. इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…
सबसे पहले आपको किसने विश किया
बच्चे घर पर आए थे , आइरा और जुनैद घर पर थे तो उन्होंने मुझे सबसे पहले विश किया.
आज़ाद हमेशा आपको क्यूट गिफ्ट्स देते रहे हैं , इस साल क्या खास दिया ?
नहीं ,अभी तक नहीं दे पाया क्यूंकि वह सुबह स्कूल चला गया था. स्कूल से आने के बाद मुझे पता चलेगा कि इस साल वह क्या खास मेरे लिए कर रहा है.
लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट क्या मिला है?
दो तीन दिन पहले मेरी किरण से बात हुई वह मेरे बहुत करीब रही हैं. मैंने उनको पूछा था कि क्या क्या चीज़ें मेरे अंदर हैं. जो आपको लगता है कि उसमें सुधार लाना चाहिए. उन्होंने मुझे बहुत अच्छे से समझाया. मेरे लिए वह बहुत ही महत्वपूर्ण था. मैं उसे अपनी ज़िन्दगी का सबसे बेस्ट गिफ्ट कहूंगा क्यूंकि वह मुझे बेहतर बना रहा है.
अपनी खामियों को स्वीकारना आसान नहीं होता है
मुझे बहुत ख़ुशी होती है कि मैं अपनी खामियों को स्वीकारने में कभी घबराता नहीं हूँ. मेरे अंदर कुछ खामी है तो मैं उसे देखना चाहूंगा. समझना चाहूंगा और बदलाव भी लाना चाहूंगा. हम सोचते हैं कि हम ये अचीव कर लें. यहाँ तक पहुंच जाए लेकिन ज़िन्दगी हर दिन जीने का नाम है. खुद को बेहतरीन बनाने का नाम है. आप कोशिश करते रहो. कामयाब होना ना होना अलग बात है लेकिन कोशिश ज़ारी रखनी होगी.
इस जन्मदिन पर आप अपने प्रशंसकों और दर्शकों को क्या कहेंगे?
शुक्रिया मुझे बहुत प्यार देने के लिए. मैं सभी लोगों से ये कहना चाहूंगा कि हम सबके पास जो वक़्त हैं ना वो बहुत कम है इसलिए जितना हो सके इसका सही इस्तेमाल करें. अपने परिवार, अपने बच्चों, अपने भाई बहनों को वक़्त दें उन्हें अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाए. आज 57 की उम्र में मुझे यह बात समझ आ रही है तो अब परिवार मेरी प्राथमिकता है.
बदलते वक़्त के साथ ख्वाइशें और सपने भी बदल जाते हैं , उम्र के इस पड़ाव में आमिर क्या ख्वाहिश रखते हैं?
आजकल जब मैं सोकर उठता हूँ तो ये ख्वाहिश करता हूँ कि आज जो मैं इंसान हूँ उससे कल बेहतर बन पाऊं. यही मेरी कोशिश है.
लाल सिंह चड्ढा के बाद आप एक स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक करेंगे ?
हाँ , मैं जल्द ही इसकी घोषणा करूँगा.