16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि शास्त्री के इस कमेंट से निराश हुए आमिर खान, वीडियो शेयर कर बोले- शायद आपने लगान नहीं देखी होगी…

सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म के उनके आपोजिट करीना कपूर हैं

सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म के उनके आपोजिट करीना कपूर हैं और ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में आमिर खान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो क्रिकेट खेलते नजर आये थे. उनके इस वीडियो पर रवि शास्त्री ने रिएक्शन दिया था. अब आमिर खान ने इसपर निराशा जताते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया है.

आमिर खान ने पूछा था ये सवाल

दरअसल हाल में आमिर खान ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो क्रिकेट खेलते हुए पूछ रहे थे कि क्या आईपीएल में कोई चांस है? उनका वीडियो तेजी से सोशज मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर आमिर खान को स्पॉट में रखते हुए वीडियो अपलोड किया था, जिसपर रवि शास्त्री ने रिएक्शन दिया था.

रवि शास्त्री ने दिया था ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो में जब एक चैनल के न्यूज एंकर ने रवि शास्त्री से पूछा कि, क्या आमिर खान के पास आने वाले IPL लीग में मौका है? पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच ने इसका जवाब देते हुए कहा, “वह नेट में अच्छे लग रहे हैं. लेकिन उनके फुटवर्क पर कुछ और काम करने की जरूरत है, लेकिन उन्हें किसी भी टीम में मौका मिला जायेगा.” अब आमिर खान ने एक और वीडियो शेयर कर रवि शास्त्री को जवाब दिया था.

रवि शास्त्री के कमेंट से निराश हुए आमिर खान 

आमिर ने फुटवर्क दिखाने के लिए एक और मजाकिया वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, “रवि, मैं थोड़ा निराश हूं कि आपको मेरा फुटवर्क पसंद नहीं आया. शायद आपने लगान नहीं देखी होगी. इसे फिर से देखें. कोई भी टीम मेरे लिए भाग्यशाली होगी. मेरे लिए ठीक से सिफारिश करें. यह मजेदार होगा. आप सही फुटवर्क चाहते थे, इसे देखिए. ”आमिर ने वीडियो में अपना ‘लेग वर्क’ दिखाते हुए चुटीले अंदाज में कहा.

Also Read: Kanika Kapoor Wedding: कनिका कपूर-गौतम की शादी की तसवीरें आई सामने, एकदूजे का हाथ थामे पोज नजर आया कपल
आमिर खान की आनेवाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आमिर खान के पास लाल सिंह चड्ढा है. फिल्म में आमिर सीक्रेट सुपरस्टार के बाद निर्देशक अद्वैत चंदन के साथ फिर से जुड़ रहे हैं. वह आमिर की 2007 की रिलीज़ तारे ज़मीन पर में सहायक प्रोडक्शन मैनेजर भी थे. लाल सिंह चड्ढा आमिर, करीना कपूर खान और मोना सिंह के री-यूनियन को भी चिह्नित करता है. उन्हें 2009 के बॉक्स ऑफिस पर 3 इडियट्स में देखा गया था.

नागा चैतन्य करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

लाल सिंह चड्ढा में तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य भी हैं जो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में सैफ अली खान और शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे. लाल सिंह चड्ढा, टॉम हैंक्स की 1994 की रिलीज़ फ़ॉरेस्ट गम्प का एक रूपांतरण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें