19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aamir Khan के बेटे जुनैद बनने वाले हैं ‘Maharaja’, अनलॉक होते ही फिल्म की शूटिंग शुरु

Aamir Khan’s son Junaid Khan’s debut film Maharaja goes on floors: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म महाराजा मंगलवार को शुरु हो गई. आफको बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा मुंबई में फिल्म और टीवी शूट की अनुमति देने के बाद, कोविड -19 सुरक्षा नियमों और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए फिल्मों की शूटिंग शुरु होने के बाद पहली फिल्मों में से एक बन गई है.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म महाराजा मंगलवार को शुरु हो गई. आफको बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा मुंबई में फिल्म और टीवी शूट की अनुमति देने के बाद, कोविड -19 सुरक्षा नियमों और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए फिल्मों की शूटिंग शुरु होने के बाद पहली फिल्मों में से एक बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, शूटिंग की शुरुआत फिल्म के मुख्य कलाकारों, 25 जूनियर कलाकारों और चुनिंदा क्रू मेंबर्स के साथ हुई.

कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद शुरु हुई शूटिंग

‘बॉलिवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के मरोल इलाके में फिल्‍म का सेट तैयार किया गया है. वहां 100 से अध‍िक लोगों की टीम के साथ शूटिंग शुरू हो रही है. शूट के लिए जो भी क्रू मेंबर्स या सितारे होंगे सभी को कोविड वैक्‍सीन का पहला शॉट भी दे दिया गया है. ‘महाराजा’ की शूटिंग के लिए सिर्फ 25 जूनियर आर्टिस्‍ट्स को चुना गया है, जबकि फिल्‍म के मुख्‍य कलाकारों के अलावा प्रोडक्‍शन टीम से भी बेहद जरूरी लोग ही शूट के लिए पहुंचेंगे.

जुनैद कर रहे हैं फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत

जुनैद काफी मेहनत कर रहे हैं और इसका असर उनके शरीर पर साफ तौर से नजर आया है. जुनैद ने अपना कई किलो वजन घटा लिया है और अब वो स्लिम-ट्रिम हो गए हैं. जुनैद की हालिया तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

क्या है महाराजा की कहानी

‘महाराजा’ एक पीरियड ड्रामा फिल्‍म है जो 1862 के महाराजा लिबेल केस (Maharaj Libel Case) पर आधारित है. जुनैद इस फिल्‍म में पत्रकार करसनदास मुजली के किरदार में हैं. जुनैद के साथ इस फिल्‍म में ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम शालिनी पांडे (Shalini Pandey) भी हैं. इसके अलावा जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) भी इसमें प्रमुख भूमिका में हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें