बरेलीः आप का ‘यूपी में बत्ती गुल अभियान’ आज से शुरू, बिजली कटौती के खिलाफ 2 जुलाई को निकलेगा लालटेन जुलूस
आम आदमी पार्टी बरेली के जिला उपाध्यक्ष अजीम प्रधान का कहना है कि पार्टी ने 26 जून से 1 जुलाई तक यूपी में बत्ती गुल अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस अभियान के तहत शहर के लोगों से बिजली कटौती के बारे में जानकारी ली जाएगी.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली समेत सभी जिलों में बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा है. बरेली के शहरी क्षेत्र में 7 से 8 घंटे की बिजली कटौती है. वहीं देहात में 10 से 15 घंटे तक की बिजली कटौती की शिकायत आ रही है. बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है.
आम आदमी पार्टी के बरेली के जिला उपाध्यक्ष अजीम प्रधान का कहना है कि पार्टी ने 26 जून से 1 जुलाई तक यूपी में बत्ती गुल अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस अभियान के तहत शहर के लोगों से बिजली कटौती के बारे में जानकारी ली जाएगी. उनको होने वाली समस्याओं को जानेंगे.इसके बाद 2 जुलाई को यूपी के बरेली समेत सभी जिलों में लालटेन जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस बिजली कटौती के साथ ही यूपी में सबसे अधिक महंगी बिजली को लेकर निकाला जाएगा.बत्ती गुल अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कोशिश चल रही है.
यूपी में सियासी ताकत मजबूत करने की कोशिश
आप की दिल्ली,और पंजाब में सरकार है. वह यूपी में सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. इसलिए जनता के मुद्दों को उठाया जा रहा है. जिससे लोकसभा चुनाव में फायदा मिले. हालांकि निकाय चुनाव में आप का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है.
सोशल मीडिया पर मांगे वीडियो
आम आदमी पार्टी ने बत्ती गुल अभियान के दौरान हेल्पलाइन नंबर 8382928009 जारी किया है. इस नंबर पर जनता बिजली कटौती का वीडियो टि्वटर, फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकती है. जिससे उनकी समस्या को दमखम के साथ उठाया जा सके.
Also Read: बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दुल्हन की विदाई से पहले भाई की मौत
बिजली कटौती से लोगों में नाराजगी
बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आई है.इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. जिसके चलते बिजली की खपत में कमी आई है, लेकिन इसके बाद भी बिजली कटौती बरकरार है. इसको लेकर लोगों में नाराजगी है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली