केजरीवाल ने पेश की ‘पंजाब मॉडल’ के 10 सूत्री एजेंडा, बोले – सरकार बनी तो खत्म कर दूंगा नशा का सिंडिकेट

केजरीवाल ने कहा कि हमने लोगों के इनपुट के आधार पर एक पंजाब मॉडल तैयार किया है. पंजाब मॉडल के 10 एजेंडों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो एक नया, खुशहाल और तरक्की वाला पंजाब बनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 1:27 PM

मोहाली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ‘पंजाब मॉडल’ के 10 सूत्री एजेंडे को पेश किया. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर हमला भी किया. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है, तो नशे के सिंडिकेट को खत्म कर दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया है कि सूबे में रोजगार के अवसर को पैदा करना उनकी प्राथमिकता है.

केजरीवाल ने कहा कि हमने लोगों के इनपुट के आधार पर एक पंजाब मॉडल तैयार किया है. पंजाब मॉडल के 10 एजेंडों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो एक नया, खुशहाल और तरक्की वाला पंजाब बनाएं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे 10 एजेंडे में रोजगार के अवसर पैदा करना, नशे के सिंडिकेट को खत्म करना, पंजाब में शांति व्यवस्था कायम करना, भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब, शिक्षा व्यवस्था को शानदार करना, पंजाब में 16,000 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे और पंजाब में 24 घंटे मुफ़्त बिजली देना शामिल है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल का चन्नी पर जोरदार हमला, कहा- अगले हफ्ते होगा पंजाब में सीएम के चेहरे का ऐलान

उन्होंने आगे कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में 1000 रुपए डाले जाएंगे, खेती व्यवस्था को ठीक किया जाएगा, व्यापार और इंडस्ट्री को बढ़ावा देंगे. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेसियों का हाथ नहीं पकड़ा था कि इस आदमी को गिरफ्तार मत करना, आजकल चन्नी साहब कहते फिर रहे हैं कि केजरीवाल ने माफी मांगी ली. सारा पंजाब देख रहा है कि तुम दोनों मिले हुए हो.

Next Article

Exit mobile version