20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी ने 5 मिनट के अंदर कमाये साढ़े 16 करोड़ रुपये- संजय सिंह

'आप' के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण के नाम पर भाजपा के लोगों ने जो जमीन खरीदी, उसमें 5 मिनट के अंदर साढ़े 16 करोड़ रुपये कमाये. यानी 1 मिनट में 3 करोड़ 30 लाख रुपये.

UP Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को नोएडा विधानसभा में रोजगार गारंटी सभा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, यूपी में ऐसी सरकार चल रही है, जो वादा करके आए थे कि ना भ्रष्टाचार होगा, ना गुंडाराज होगा. मैं पूछना चाहता हूं योगी जी से कि अगर भ्रष्टाचार और गुंडाराज नहीं था तो हाथरस के अंदर एक गरीब की बेटी के साथ गैंगरेप होता है और आपकी पुलिस बलात्कारियों को बचाने में लग जाती है और उस गरीब की बेटी को रात में 2:00 बजे जला दिया जाता है.

यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त

संजय सिंह ने कहा, कानपुर में संजीत यादव का अपहरण होता है और पुलिस वाले उसकी बहन से कहते हैं कि 30 लाख रुपये इकट्ठा करके अपहरण करने वाले को दे दो. जिसमें पैसा भी ले लिया जाता है और भाई की भी हत्या कर दी जाती है. यह कौन से कानून का राज है? जहां पर बलिया के अंदर पाल समाज के एक व्यक्ति को सीओ, पुलिस के सामने गोलियों से भून दिया जाता है और पूरी की पूरी सरकार हत्यारों के पक्ष में खड़ी हो जाती है. यह कौन सा कानून है जहां पर मनीष गुप्ता को पुलिस वाले पीट-पीटकर मार देते हैं? बाल्मीकि समाज के अरुण बाल्मीकि को आगरा के अंदर थाने में पीट-पीटकर मार देते हैं और एक रिक्शा चलाने वाले मोहित कुमार को रायबरेली में पीट-पीट के उसकी हत्या कर देते हैं. यह कानून का नहीं बल्कि जंगलराज और गुंडाराज का शासन चल रहा है, जिसको खत्म करने का काम आम आदमी पार्टी करेगी.

Also Read: AAP का वादा, UP में छह महीने में देंगे एक लाख सरकारी नौकरी, पांच हजार बेरोजगारी भत्ता
बीजेपी को आम आदमी पार्टी ने किया बेनकाब

आप के यूपी प्रभारी ने कहा, कोरोना में लोगों की जान जा रही थी. नदी के घाट पर लाशें सड़ रही थी. चील कौवे और कुत्ते नोच रहे थे, तब अधिकारी और मंत्री 800 का ऑक्सीमीटर ₹5000, 1600 का थर्मामीटर ₹13000 में, आठ लाख का वेंटीलेटर 22 लाख और 12 हजार का ऑक्सीजन सिलेंडर 55 हजार रुपये में खरीद रहे थे. इस भ्रष्टाचार को किसी और पार्टी ने नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब कर दिया.

Also Read: UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 30 विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट, इन जिलों के नाम हैं शामिल…
जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार

संजय सिंह ने कहा, घर-घर पानी पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना, जिसमें हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ. टेंडर कर दिया गया और एस्टीमेट बना ही नहीं. क्या आपने कभी ऐसा सुना?वहीं, प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण के नाम पर भाजपा के लोगों ने जो जमीन खरीदी, उसमें 5 मिनट के अंदर साढ़े 16 करोड़ रुपये कमाये. यानी 1 मिनट में 3 करोड़ 30 लाख रुपये. जब कोरोना की महामारी में आपके घर में मौत हो रही थी तब भारतीय जनता पार्टी के लोग प्रभु श्री राम के नाम पर भ्रष्टाचार और घोटाला कर रहे थे.

दिल्ली में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 99.7%

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 99.7% आया है. पांच साल से प्राइवेट स्कूल से बेहतरीन सरकारी स्कूल का रिजल्ट आ रहा है. जब से केजरीवाल जी की सरकार दिल्ली में चल रही है. हम दिल्ली के टीचर्स को विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजते हैं, टीचर वहां से ट्रेनिंग लेकर आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं.

केजरीवाल जी वादा नहीं, एग्रीमेंट करते हैं

संजय सिंह ने कहा, लक्ष्मीनगर की विधानसभा में एक नौजवान खड़ा होकर बोला कि मैं पूरी जिंदगी AAP का कार्यकर्ता बनकर काम करूंगा. वोट अपना भी दूंगा और मोहल्ले वालों का भी दिलाऊंगा क्योंकि मेरा एक्सीडेंट हो गया था और 36 लाख रुपये इलाज में खर्च हुआ, जो केजरीवाल जी की सरकार ने दिया. केजरीवाल जी वादा नहीं करते, जुमला नहीं बोलते. केजरीवाल जी आपके साथ एग्रीमेंट करते हैं, करार करते हैं कि अगर आप अपना वोट हमें दोगे तो 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी हमारी है.

Also Read: भाजपाइयों, संविधान की प्रस्तावना को बदलने की कोशिश करोगे तो बिल फाड़कर फेंक देंगे- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री

‘आप’ के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सवाल किया कि हिंदुस्तान की आजादी के बाद कोई एक सरकार बताइए जो आपको 100 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री आप सबको दी जाएगी. यह वादा और गारंटी आपके साथ करके जा रहे हैं.

शिक्षा पर खर्च होगा बजट का 25 फीसदी पैसा

संजय सिंह ने कहा कि बजट का 25% पैसा शिक्षा के ऊपर खर्च होगा. क्योंकि हर एक गरीब मां-बाप की जिंदगी का एक ही मकसद होता है कि उसका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े. मां-बाप और देश का नाम रोशन करें. यह सपना कोई और पूरा नहीं कर सकता. यह सपना आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ही पूरा कर सकते हैं. इस ठिठुरती ठंड में उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चों के पैर में मौजा नहीं है. उन्हें अभी तक ड्रेस, स्कूल का बैग और स्वेटर नहीं मिला. आप लोग भाजपा के पक्ष में जितना वोट देते हो, जितना इनके पक्ष में फैसला देते हो यह बेईमानी को बढ़ाते हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ाते हैं.

वोट से बीजेपी से बदला लेना है

संजय सिंह ने कहा, हमारे बाप-दादा खेती करते हैं, किसानी करते हैं. हम किसान परिवार से हैं. ये भाजपाई उनको मवाली, पाकिस्तानी, खालिस्तानी और गुंडा कहते हैं. आप सभी को अपने वोट से इस बात का बदला लेना है. जब कृषि से संबंधित तीनों काला कानून संसद में पास हो रहा था, मैंने इसका विरोध करते हुए माइक तोड़ दिया, तो भाजपाई कह रहे थे कि संजय सिंह ने माइक तोड़ दिया. मैंने कहा कि तुमने किसानों की हड्डियां तोड़ी हैं तो तुम्हें भी बर्खास्त होना चाहिए.

Also Read: आप सांसद संजय सिंह भाजपा पर भड़के, बोले-लोगों ने अपना पेट काटकर राम मंदिर के लिए चंदा दिया और आप कर रहे चोरी
बेरोजगारों को हर महीने देंगे पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ खिलवाड़ करोगे और उनके फसल, गन्ने और जमीन का दाम नहीं दोगे तो चाहे कोई पार्टी, दल या सांसद बोले या ना बोले लेकिन मैं सड़क से संसद तक आपकी आवाज उठाता रहूंगा. संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी की तीसरी गारंटी बेरोजगारों के लिए है, जिसमें 10 लाख बेरोजगारों को हर साल नौकरी देंगे. यदि नौकरी नहीं दे पाए तो पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता हर महीने दिया जाएगा.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें