आपकी योजना, आपकी सरकार : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन पंचायत और दो वार्ड होंगे पुरस्कृत, प्रशासन ने कसी कमर
राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायत, नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायत, नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. इस अभियान में उत्कृष्ट करने वाले तीन पंचायत व दो वार्डों को जिला प्रशासन द्वारा अगले वर्ष गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जायेगा.
आवेदन कम मिले तो फिर से लगाया जायेगा कैंप
उपायुक्त वरुण रंजन ने गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कई निर्देश दिए. शिविर में आने वाले लोगों को आवेदन के साथ अपना निजी फोन नंबर देने की भी अपील की. कहा कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रम की तिथि से तीन दिन पहले ही जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू करें. कैंप में आने वाले अंतिम व्यक्ति की शिकायत सुनने और आवेदन लेने के बाद ही कैंप बंद किया जाएगा. किसी कैंप में निर्धारित मापदंड से कम आवेदन मिलने पर वहां दुबारा कैंप लगाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान पंचायत स्तर के आवेदनों को सात दिन में, प्रखंड स्तर को 15 दिन और जिला स्तर के आवेदनों को 21 दिन में निष्पादित करने का निर्देश मिला है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. गायब रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पंचायत एवं धनबाद नगर निगम के दो वार्ड को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा.
बैठक में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, निदेशक एनईपी इंदु रानी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Also Read: धनबाद : संगठन के सशक्तीकरण और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, जनसंपर्क अभियान का किया ऐलान