आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : सीएम हेमंत सोरेन आज कोडरमा में 374 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा में मंगलवार को 174 करोड़ 22 लाख 68 हजार की 355 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, वहीं 199 करोड़ 92 लाख 64 हजार रुपये की 159 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वे यहां करीब तीन घंटे तक रहेंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 18, 2022 6:31 AM

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को कोडरमा आएंगे. वे यहां बागीटांड़ स्टेडियम में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां करीब 374 करोड़ की लागत वाली 519 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, वहीं 500 लाभुकों के बीच 58 करोड़ 66 लाख 72 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री कुल 432 करोड़ की योजनाओं का लाभ देंगे. दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम के माध्यम से कई लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति पत्र व अन्य लाभ दिलाने की तैयारी है.

कोडरमा में तीन घंटे रहेंगे सीएम

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 174 करोड़ 22 लाख 68 हजार की 355 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, वहीं 199 करोड़ 92 लाख 64 हजार रुपये की 159 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वे यहां करीब तीन घंटे तक रहेंगे. सबसे पहले उनका आगमन दोपहर 12 बजे जेजे कॉलेज में बने अस्थायी हैलिपैड पर होगा. यहां से वे सड़क मार्ग से बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां दोपहर 12:15 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : बोकारो में बोले सीएम हेमंत सोरेन, 50 हजार पदों पर होगी जल्द बहाली

डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

डीसी आदित्य रंजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को बागीटांड़ पहुंचे. यहां उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को लेकर समीक्षा भी की. डीसी ने तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव से बातचीत की. मौके पर एसपी कुमार गौरव, डीडीसी लोकेश मिश्र, एसडीओ मनीष कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: Diwali 2022: गुमला में दिवाली मेला का उद्घाटन, डीसी बोले-खरीदारी कर महिला समूह की दीदियों का बढ़ाएं हौसला

बनाया गया है वाटर प्रूफ पंडाल

बागीटांड़ स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. वाटर प्रुफ जर्मन हैंगर के नीचे करीब छह हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अलग से मुख्य मंच मनाया गया है. आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा. इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.

मुख्यमंत्री का तय कार्यक्रम

12: 00 बजे : जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया स्थित अस्थायी हैलिपैड पर आगमन

12:10 बजे : जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया स्थित अस्थायी हैलिपैड से प्रस्थान

12:15 बजे : बागीटांड़ स्टेडियम कोडरमा में आगमन, कार्यक्रम में शिरकत

02:10 बजे : बागीटांड़ स्टेडियम कोडरमा से प्रस्थान

02:15 बजे : परिसदन कोडरमा में आगमन

02:45 बजे : परिसदन कोडरमा से प्रस्थान

02:55 बजे : जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया स्थित अस्थायी हैलिपैड पर आगमन

03:00 बजे : जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया स्थित अस्थायी हैलिपैड से प्रस्थान

रिपोर्ट : विकास, कोडरमा

Next Article

Exit mobile version