आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : डीसी माधवी मिश्रा बोलीं-जागरूक होकर उठाएं सरकारी योजनाओं का लाभ

रामगढ़ की डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र की बच्ची पैसे के अभाव में बेहतर शिक्षा नहीं ले पाती है. इसके लिए सरकार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लेकर आयी है. इस योजना का लाभ सरकार स्कूल में पढ़ रही बच्ची को मिलेगा.

By Guru Swarup Mishra | November 10, 2022 10:20 PM
an image

Jharkhand News: रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत लईयो उत्तरी पंचायत के लुगू बाबा फुटबॉल मैदान में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह के संबोधित करते हुये डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि सरकार जनता को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लेकर आयी है, ताकि सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंच सके. लोग जानकारी के अभाव में सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. सरकार ने प्रचार-प्रसार कर हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है.

सबके कल्याण की है योजना

डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र की बच्ची पैसे के अभाव में बेहतर शिक्षा नहीं ले पाती है. इसके लिए सरकार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लेकर आयी है. इस योजना का लाभ सरकार स्कूल में पढ़ रही बच्ची को मिलेगा. इसमें पांच हजार से बीस हजार तक की राशि मिलने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के लिए सर्वजन पेंशन योजना योजना लेकर आयी है. इस योजना का लाभ सरकारी पेंशन व आयकर भरने वालों को नहीं मिलेगा, बाकी सभी 60 साल के ऊपर के व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा. जो व्यक्ति रोजगार करना चाह रहे है. वैसे लोगों को रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण मुहैया करायी जायेगी. लोग अपने मुताबिक रोजगार कर अपने परिवार के भरण-पोषण कर सकते है.

Also Read: पलामू के जिला स्कूल में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, प्रभारी प्राचार्य को महिलाओं ने पीटा, ये है वजह

महिलाओं के बीच चेक का वितरण

आठ महिलाओं के बीच चार लाख का चेक वितरण किया गया और फुलो झानो योजना के तहत हड़िया- दारू बेचने वाली छह महिलाओं दस-दस हजार का चेक मुहैया कराया गया. छह ग्रामीणों को बकरी पालन के लिये स्वीकृति पत्र सौंपा गया. मनरेगा के तहत मजदूरों को सम्मान पत्र दिया गया. डीसी ने शिविर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. शिविर में कोविड का टीकाकरण लगाया गया.

Also Read: Jharkhand Naxal News: लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, इंसास राइफल और विस्फोटक बरामद

कार्यक्रम का किया गया आयोजन

लईयो दक्षिणी पंचायत के लईयो चौक स्थित दुर्गा मंडप में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मांडू बीडीओ सुधीर प्रकाश उपस्थित थे. शिविर में पंचायत के लोगों ने आवेदन दिया. मौके पर बीडीओं ने समस्या दूर करने का भरोसा दिया. मौके पर सहकारिता विभाग से मकसूदन ठाकुर, मुखिया सुरेश महतो उर्फ मदन महतो, उप मुखिया नरेशा खातून, पंसस द्रौपदी देवी, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, बबीता देवी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नरेश हासदा, झामुमो नेता राजकुमार महतो, शिवनारायण महतो, सरस्वती देवी, संतोषी देवी, विश्वनाथ महतो, पारस नाथ महतो, बैजनाथ महतो, जगमोहन महतो, गोविंद महतो, सफीक अंसारी, डालचंद महतो, गौरी शंकर शर्मा, किस्टो सिंह सहित दर्जनों लोग सहित कई अधिकारी शामिल थे.

रिपोर्ट : वकील चौहान, केदला, रामगढ़

Exit mobile version