खूंटी में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत, DC ने ऑनस्पॉट समाधान का दिया निर्देश
झारखंड की महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत अड़की स्थित पुरनानर में हुई. इस मौके पर डीसी शशि रंजन ने कई लाभुकों के आवेदनों का ऑन-स्पॉट समाधान किया.
Jharkhand News: खूंटी के अड़की स्थित पुरनानर में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत डीसी शशि रंजन ने किया. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के आवेदनों को ऑन-स्पॉट समाधान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
कई लाभुकों को ऑन-स्पॉट मिला लाभ
इस मौके पर खूंटी डीसी ने शिविर में लगाये गये विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से स्टॉल में जाकर जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने की अपील की. शिविर में सर्वजन पेंशन योजना के तहत पानो देवी, कनक सिंह मुंडा और मसीह देवी के आवेदन का त्वरित निष्पादन करते हुये डीसी ने योजना का लाभ प्रदान किया गया. इसके अलावा विभिन्न लाभुकों के बीच कंबल, सोना सोबरन धोती-साड़ी, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री कन्यादान, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का भी ऑन-स्पॉट लाभ दिया गया. वहीं, एसपी अमन कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक होने और सरकार के योजनाओं का लाभ उठाने का अपील किया. मौके पर जिले के कई अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रखंडों में लगे शिविर
इस कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत खूंटी सहित जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाये गये. रनिया के तांबा पंचायत में लगाये गये शिविर का डीपीआरओ ऊषा मुंडू और बीडीओ संदीप भगत ने उद्घाटन किया. शिविर में 300 से अधिक लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन दिया. इस मौके पर 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं, 15 लोगों को धोती-साड़ी प्रदान किया गया. इधर, कर्रा के कच्चाबारी में बीडीओ निशा कुमारी सिंह और सीओ बैजनाथ कामती ने उद्घाटन किया. शिविर में वृद्धा-विधवा पेंशन के 22, पशुपालन विभाग और श्रम विभाग में 20, आवास योजना में 82, जॉब कार्ड के लिए 15, नया जॉब कार्ड के लिए पांच, 15वें वित्त आयोग के लिए दो आवेदन को स्वीकृति प्रदान किया गया. वहीं, खाद्य आपूर्ति, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि का लाभ प्रदान किया गया.