25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन का वीडियो वायरल, ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन ने यूं किया रिएक्ट

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम का कई वीडियोज सामने आया है. एक वीडियो में शाहरुख खान का बेटा अबराम स्टेज पर एक ड्रामा में एक्ट करते दिखे. वहीं, एक वीडियो में आराध्या रेड ड्रेस में नजर आ रही है.

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 15 दिसंबर को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया था. इस फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता भी इसमें शामिल हुए. इसमें बच्चन परिवार, शाहरुख खान और उनका परिवार, करीना कपूर खान, करण जौहर, पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर शामिल थे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारे स्टार्स अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या बच्चन का हौसला बढ़ाने के लिए ऐशवर्या राय, अभिषेक बच्चन और अगस्त्य बच्चन के साथ नजर आए. ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी इवेंट में नजर आई.

अबराम का परफॉर्मेंस

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम का कई वीडियोज सामने आया है. एक वीडियो में शाहरुख खान का बेटा अबराम स्टेज पर ड्रामा में एक्ट करते दिखे. एक सेगमेंट में उन्होंने अपने साथी कलाकारों से कहा, “मुझे गले लगाओ, मुझे गले लगाना पसंद है,” और उसके बाद अपने पिता का फेमस पोज दिया है. दर्शकों में किंग खान, गौरी खान और सुहाना उन्हें चीयर करते दिखे. एक्टर अपे बेटे को चियर करते दिखे और साथ ही तालियां बजाते नजर आए. सुहाना इसे अपने फोन में रिकॉर्ड करते हुए नजर आई.

आराध्या बच्चन का परफॉर्मेंस

वही, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ओम शांति ओम के सुपरहिट गाने दीवानी दीवानगी पर शाहरुख खान, सुहाना खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, करण जौहर डांस करते हुए दिखे. अबराम और आराध्या बच्चन अपने स्कूल ग्रुप के साथ खड़े होकर म्यूजिक पर एंजॉय करते दिखे. वहीं, एक वीडियो में आराध्या रेड ड्रेस में नजर आ रही है. स्टारकिड ड्रामा में अपने डॉयलाग बोलते दिख रही है और वो ऐश्वर्या राय बच्चन अपने मोबाइल फोन में उसे रिकॉर्ड करते दिख रही है. ऐश्वर्या के साथ अगस्त्य नंदा और वृंदा राय बैठे हैं.

शाहरुख खान की फिल्म डंकी को लेकर मुकेश छाबड़ा ने कही ये बात

गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी में कुछ एक्शन सीक्वेंस हैं, लेकिन फिल्म को कॉमेडी-ड्रामा कहा जाता है. यह फिल्म डंकी फ्लाइट नामक अवैध आप्रवासन तकनीक पर आधारित है. डीएनए से बातचीत में मुकेश छाबड़ा ने कहा कि डंकी बहुत अच्छी बनी है और कहा कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी का कॉम्बिनेशन कभी गलत नहीं हो सकता. उन्हें पूरा भरोसा है कि डंकी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. उन्होंने आगे कहा, “जब आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए क्यों नियत है.”

Also Read: Dunki Movie Review: इस शख्स ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, सिर्फ एक शब्द में फिल्म का किया रिव्यू

डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

शाहरुख खान की डंकी के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. सभी मूवी को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं. हालांकि बीते दिनों खबरें आई थी कि कथित तौर पर मूवी के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा को 230 करोड़ रुपये में बेचे हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म की घोषणा करते हुए, शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्रिय @हिरानी.राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज़ निकले… आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा… असल में मैं तो सेट पर ही रहूंगा! अंततः आपके साथ काम करने को लेकर विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 21 दिसंबर 2023 को आप सभी के लिए सिनेमाघरों में #Dunki लेकर आ रहा हूं.”

Also Read: Dunki की रिलीज से पहले तीसरी बार माता का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें