भगवान श्रीराम की आरती

मंदिरों में 21 जनवरी की शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों में पूजा-अर्चना होगी. भजन-कीर्तन होंगे. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. मंदिरों में भगवान श्रीराम की आरती होगी. मैथिली में ऐसे करें आरती...

By Mithilesh Jha | August 23, 2024 3:53 PM

भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है. 22 जनवरी को इस मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. पूरे देश में भक्ति का माहौल है. देश भर के छोटे-बड़े सभी मंदिरों में अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं. मंदिरों में 21 जनवरी की शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों में पूजा-अर्चना होगी. भजन-कीर्तन होंगे. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. मंदिरों में भगवान श्रीराम की आरती होगी. भगवान श्रीराम की ससुराल मिथिला के लोग भी उनकी आरती करेंगे. आप भी मैथिली में भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की एक साथ आरती कर सकते हैं.

भगवान श्रीराम की आरती

सीता राम जी के आरती उतारू हे सखी।

राजा राम जी के आरती उतारू हे सखी।।

राम जी के आरती लखन जी के आरती।

भरत जी के आरती शत्रुघ्न जी के आरती।।

चारू भईया के आरती उतारू हे सखी।

राजा राम जी के आरती उतारू हे सखी।।

किनक राम केकर भईया।

लक्ष्मण केकर भरत भुआल हे सखी।।

सीता रामजी के आरती उतारू हे सखी।

कौशल्या के राम, सुमित्रा मैया लक्ष्मण।।

कैकेई के भरत भुआल हे सखी।

सीता राम जी के आरती उतारू हे सखी।।

उतारू हे सखी हे उतारू हे सखी।

सीता राम जी के आरती उतारू हे सखी।।

Also Read: Ram Ji Ki Aarti: इन आरती को गाकर रामलला की पूजा करें संपन्न, यहां पढ़ें प्रभु श्रीराम जी की पूरी आरती
Also Read: Ram Mandir: राम मंदिर में भक्तों को ट्रस्ट देगा प्रसाद, प्रतिदिन तीन बार आरती, जानें पूरा शेड्यूल

Next Article

Exit mobile version