Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने शेयर किया ‘आशिकी 3’ का फर्स्टलुक, वीडियो शेयर कर लिखा- दिल छू लेनेवाला होगा

कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आशिकी 3 का पहला लुक साझा किया है. कार्तिक ने पोस्ट को कैप्शन दिया: "अब तेरे बिन जी लेंगे हम. जहर जिंदगी का पी लेंगे हम # आशिकी3. यह दिल छू लेनेवाला है!! बसु दा के साथ ये मेरा पहला प्रोजेक्ट."

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 11:21 AM

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर सुर्खियों मे आ गये हैं क्योंकि उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म आशिकी 3 की अनाउंसमेंट कर दी है. हिट फ्रैंचाइज़ी आशिकी की तीसरी किस्त का निर्देशन अनुराग बसु करेंगे. हालांकि अभी तक लीड एक्ट्रेस की घोषणा नहीं की गई है. आशिकी (1990) का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद साल 2013 में मोहित सूरी द्वारा निर्देशित आशिकी 2 के साथ फ्रैंचाइजी बनाई और इसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर थे.

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया आशिकी 3 का पहला लुक

कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आशिकी 3 का पहला लुक साझा किया है. कार्तिक ने पोस्ट को कैप्शन दिया: “अब तेरे बिन जी लेंगे हम. जहर जिंदगी का पी लेंगे हम # आशिकी3. यह दिल छू लेनेवाला है!! बसु दा के साथ ये मेरा पहला प्रोजेक्ट.” इससे पहले, कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अनुराग, प्रीतम, मुकेश भट्ट और भूषण कुमार की एक समूह तस्वीर भी साझा की थी. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “टीम ‘ए’ (रेड हार्ट और मल्टीपल म्यूजिकल नोट्स इमोजी).”


एक सपने के सच होने जैसा है

आशिकी 3 के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने वैरायटी से खास बातचीत में कहा, “कल्ट क्लासिक ‘आशिकी’ ऐसा है जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और ‘आशिकी 3’ पर काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं इस मौके के लिए भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ सहयोग करने के लिए सौभाग्यशाली और आभारी महसूस कर रहा हूं. मैं अनुराग बसु के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इस काम में उनके साथ सहयोग करना निश्चित रूप से मुझे कई तरह से आकार देगा.”

Also Read: Salman Khan Video: बर्थडे पार्टी में जेब में ग्लास लिए पहुंचे सलमान खान, यूजर्स बोले- भाई का नया अंदाज
कार्तिक आर्यन की आनेवाली फिल्में

कार्तिक आर्यन के पास इसके अलावा, रोहित धवन की शहजादा भी है जिसमें वो कृति सनोन के साथ दिखाई देंगे. फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है. उनके पास सत्यप्रेम की कथा भी है जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन साझा करेंगे. अलाया एफ के साथ फ्रेडी, हंसल मेहता के साथ कैप्टन इंडिया और कबीर खान के साथ भी एक फिल्म है जिसका टाइटल फिलहाल फाइनल नहीं किया गया है.