प्रकाश झा ने दिया करणी सेना के नोटिस पर ये जवाब, जानें क्या है पूरा मामला
Aashram Chapter 2, prakash jha, karni sena : प्रकाश झा की बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम चैप्टर 2 द डार्क साइड (Aashram Chapter 2) आगामी 11 नवम्बर को एम एक्स प्लेयर पर दस्तक देती नज़र आएगी लेकिन इससे पहले यह सीरीज कानूनी पचड़े में पड़ती नज़र आ रही है. हिन्दू संगठन करणी सेना ने इस सीरीज के खिलाफ प्रकाश झा और एमएक्स प्लेयर को कानूनी नोटिस भेजा है. उनका कहना है कि यह सीरीज आश्रम व्यवस्था को लेकर गलत धारणा प्रस्तुत कर रही है. यह सीरीज हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. इसलिए इस सीरीज को और इसके ट्रेलर को जल्द से जल्द बैन किया जाए.
Aashram Chapter 2, prakash jha, karni sena : प्रकाश झा की बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम चैप्टर 2 द डार्क साइड (Aashram Chapter 2) आगामी 11 नवम्बर को एम एक्स प्लेयर पर दस्तक देती नज़र आएगी लेकिन इससे पहले यह सीरीज कानूनी पचड़े में पड़ती नज़र आ रही है. हिन्दू संगठन करणी सेना ने इस सीरीज के खिलाफ प्रकाश झा और एमएक्स प्लेयर को कानूनी नोटिस भेजा है. उनका कहना है कि यह सीरीज आश्रम व्यवस्था को लेकर गलत धारणा प्रस्तुत कर रही है. यह सीरीज हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है. इसलिए इस सीरीज को और इसके ट्रेलर को जल्द से जल्द बैन किया जाए.
इस मामले में जब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा का पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कोई नोटिस नहीं आयी है. जब नोटिस आएगी तो जवाब दिया जाएगा. फिलहाल इतना ही कह सकता हूं.
बतै दें कि आश्रम का पहला चैप्टर 28 अगस्त को रिलीज किया गया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. सीरीज ने व्यूरशिप के मामले में कई रिकॉर्ड भी बनाए. सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल,दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी ,अदिति पोहनकर जैसे कलाकार हैं.
गौरतलब है कि फिल्मों को लेकर करणी सेना का विरोध नया नहीं है. संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावत के वक़्त खूब हंगामा बरपा था. इसके बाद उन्होंने पानीपत,आर्टिकल 15 जैसी कई फिल्मों पर भी बैन की मांग करते आए हैं.
Posted By: Divya Keshri